न्यूजीलैंड बनाम भारत: तीसरा वनडे बारिश के कारण रद्द, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज
क्राइस्टचर्च में खेला गया तीसरा और आखिरी वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज को 1-0 से जीत लिया है। बता दें सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड से सात विकेट से जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की धरती पर अपनी चौथी वनडे सीरीज गंवाई है। आज के मैच और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह खेला गया तीसरा वनडे
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 219 पर ही सिमट गई। भारत से वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक रन (51) बनाए। जवाब में जब न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए थे तब बारिश के कारण आगे मैच नहीं खेला जा सका। न्यूजीलैंड की पारी के 18 ओवर का ही खेल सम्भव हो पाया था इसीलिए डक वर्थ लुइस (DLS) नियम लागू नहीं हुआ।
अय्यर का वनडे में कमाल जारी
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए अय्यर ने 59 गेंदों में नौ चौकों की बदौलत 49 रन बनाए। वहपारी के 26वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने। अय्यर के वनडे प्रारूप में पिछले नौ स्कोर 80, 54, 63, 44, 50, 113*, 28*, 80 और 49 रहे हैं। उनके वनडे अंतरराष्ट्रीय में अब 49.24 की औसत से 1,428 रन हो गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की धरती पर 69.20 की औसत से 346 रन बना लिए हैं।
एलन ने लगाया चौथा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए एलन आज उम्दा लय में नजर आए। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे एलन 54 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। एलन का विकेट उमरान मलिक ने हासिल किया।
सुंदर ने लगाया पहला अर्धशतक
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए वाशिंगटन सुंदर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए संघर्षपूर्ण पारी खेली। इस बीच उन्होंने युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर आठवें विकेट लिए 31 रन जोड़े और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी की और 64 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। यह उनके वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक है।
भारत का न्यूजीलैंड में खराब प्रदर्शन जारी
भारत का न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे मैचों में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। मेहमान टीम ने अब तक यहां 45 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 14 ही जीते हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 26 बार मुकाबला अपने पक्ष में करने में कामयाब रही है। इस दौरान एक मैच टाई रहा और चार मैचों के परिणाम नहीं निकल सके। भारत ने न्यूजीलैंड में अब तक (2009 और 2019) में सिर्फ दो सीरीज जीती है।
लैथम बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'
टॉम लैथम को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। उन्होंने पहले वनडे में 104 गेंदों में 19 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए थे। उस मैच में लैथम भारत के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने नाथन एस्टल का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। बता दें एस्टल ने 1999 में राजकोट वनडे में भारत के खिलाफ 120 रन बनाए थे।