वनडे विश्व कप 2023: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच लगातार दूसरे विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़ंत हो रही है। इससे पहले साल 2019 में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हराया था। ऐसे में आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
कैसे हैं स्टेडियम के आंकड़े?
वानखेड़े स्टेडियम पर पहला वनडे मुकाबला 17 जनवरी, 1987 को भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। यहां अब तक 27 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 14 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 13 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदार पर सबसे बड़ा स्कोर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (438/4, खिलाफ भारत, 2015) के नाम और सबसे छोटा स्कोर श्रीलंका (55, खिलाफ भारत, 2023) के नाम दर्ज है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
वानखेड़े स्टेडियम की लाल मिट्टी की पिच बल्लेबाजों को रास आती है। इस विश्व कप में यहां आसानी से रन बनते हुए देखे गए हैं। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि मैच से पहले पिच के घास को काट दिया गया है। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। शुरुआती ओवरों में पिच कुछ हद तक तेज गेंदबाजों को सहायता प्रदान करेगी। वनडे क्रिकेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 261 रन है।
कैसा रहेगा मुंबई का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा। दोपहर में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक और रात में 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। उमस की बात करें तो यह 41 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है। हवा 11 किलोमीटर की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। दूसरी पारी में ओस की भी ज्यादा संभावना नहीं है।
न्यूजीलैंड पर भारी रहा है भारत का पलड़ा
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 117 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें से 50 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं और 59 मैच भारत ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 7 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं और 1 मुकाबला टाई रहा है। वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ कुल 9 में से 5 मैच जीते हैं और 4 मैच में शिकस्त झेली है।