विश्व कप सेमीफाइनल-1: बारिश के कारण आगे नहीं हुआ मैच, जानें अब क्या होगा?
2019 क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते 46.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका। बुधवार दोपहर 03:00 बजे से 47वें औवर से न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत होगी। न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर (67*) और केन विलियमसन (67) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया।
रिज़र्व-डे पर भी हैं बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 जुलाई यानी रिज़र्व-डे पर भी बारिश के आसार हैं। ऐसे में अगर रिज़र्व-डे पर भी बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है, तो लीग स्टेज में ज़्यादा प्वाइंट्स होने के कारण भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। ICC के नियम के मुताबिक अगर सेमीफाइनल में रिज़र्व-डे पर बारिश होती है और मैच नहीं होता है, तो प्वाइंट टेबल में जो टीम आगे होगी, वो फाइनल में प्रवेश करेगी।
ओल्ड ट्रैफर्ड में कल भी है बारिश के आसार
न्यूजीलैंड की पारी न शुरु होने पर भारत का रिवाइज़ टारगेट
46 ओवर- 237 40 ओवर - 223 35 ओवर- 209 30 ओवर - 192 25 ओवर - 172 20 ओवर- 148
विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज़ बने केन विलियमसन
केन विलियमसन ने 95 गेंदो में छह चौको की मदद से 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 2019 विश्व कप में अब विलियमसन के नाम 548 रन हो गए हैं। इसके साथ ही विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल के नाम था। गप्टिन ने 2015 विश्व कप में 547 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर स्कॉट स्टायरिस (499) हैं।
27 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 2003 विश्व कप में सबसे ज़्यादा 673 रन बनाए थे। रोहित शर्मा अगर आज सेमीफाइनल मुकाबले में 27 रन और बना लेते हैं, तो वह सचिन के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। विश्व कप के एक संस्करण में अभी तक 600 से ज़्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर, मैथ्यू हेडन, शाकिब-अल-हसन, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा ने बनाए हैं।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूज़ीलैंड अब तक 107 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 55 मैच भारत ने जीते हैं, तो सिर्फ 45 मैचों में न्यूज़ीलैंड को जीत मिली है। विश्व कप में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हेड-टू-हेड में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमें अब तक 8 बार आमने-सामने आईं है, जिसमें तीन मैच भारत ने जीते हैं, तो चार मैचों में न्यूज़ीलैंड को जीत मिली है।
सेमीफाइनल में दोनों टीमों का प्रदर्शन
विश्व कप के इतिहास में न्यूजीलैंड सात सेमीफाइनल खेल चुकी है, जिसमें छह मैचों में उसे हार और एक मैच में जीत मिली है। वहीं, भारत ने अब तक छह सेमीफाइनल खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत और तीन में हार मिली है।
इस खबर को शेयर करें