भारत बनाम न्यूजीलैंड: रविंद्र जडेजा ने तीसरी बार किसी टेस्ट में लिए 10 विकेट, बनाए रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में जोदरदर गेंदबाजी की। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले इस बाएं हाथ के स्पिनर ने दूसरी पारी में भी 5 ही विकेट चटकाए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर ही सिमट गई। अब भारत को मैच जीतने के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला है। आइए जडेजा की गेंदबाजी पर एक नजर डालते हैं।
जोरदार रही जडेजा की गेंदबाजी
जडेजा ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान डेरिल मिचेल (21) के रूप में पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने टॉम ब्लंडल (4), ईश सोढ़ी (8), मैट हेनरी (10) और एजाज पटेल (8) को अपना शिकार बनाया। इस स्पिनर ने 13.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 55 रन देकर ये सफलताएं हासिल की। उनके साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 63 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए।
जडेजा ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
जडेजा ने अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में पहली बार, दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लेने वाले भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। अश्विन 2 बार ये कारनामा कर चुके हैं। जडेजा ने इस टेस्ट में 120 रन देते हुए कुल 10 सफलताएं हासिल की। यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लिए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसे हैं जडेजा के आंकड़े?
जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार किसी टेस्ट में 10 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 11 टेस्ट की 22 पारियों में 27.48 की औसत के साथ कुल 41 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने कीवी टीम के विरुद्ध तीसरा 5 विकेट हॉल झटका है। जडेजा अब भारत की ओर से चौथे सबसे ज्यादा 10 विकेट हॉल वाले गेंदबाज बने हैं। उनसे आगे इस सूची में अनिल कुंबले (8), अश्विन (8) और हरभजन सिंह (5) हैं।
शानदार रहा है जडेजा का टेस्ट करियर
जडेजा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 77 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 146 पारियों में 23.76 की औसत से 319 विकेट लिए हैं। उन्होंने 15 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट झटके हैं। वह टेस्ट में भारत के लिए 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।