टी-20 विश्व: भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच होगी तगड़ी बैटल
टी-20 विश्व कप में आज शाम को होने वाला मुकाबला काफी बड़ा होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। अपने पहले मैच गंवाने वाली दोनों ही टीमों को एक जीत की जरूरत है। दोनों ही टीमों में स्टार क्रिकेटर्स की कमी नहीं है और ऐसे में खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग देखने को मिलेगी। एक नजर डालते हैं इस मैच में होने वाली कुछ बड़ी आपसी बैटल्स पर।
रोहित और बोल्ट के बीच होगी सबसे करारी जंग
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा संघर्ष करते हैं और ट्रेंट बोल्ट इसका फायदा जरूर उठाना चाहेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित को शून्य के स्कोर पर आउट किया था। बोल्ट के खिलाफ रोहित ने 11 गेंदों में 15 रन बनाए हैं तो वहीं बोल्ट ने उन्हें दो बार आउट किया है। शुरुआत में बोल्ट जरूर रोहित के खिलाफ अंदर आती फुल लेंथ की गेंद डालना चाहेंगे।
बीच के ओवरों में कोहली को फंसाना चाहेंगे सोढ़ी
भारतीय कप्तान विराट कोहली बीच के ओवरों में स्पिनर्स के खिलाफ फंसते दिखे हैं और यहीं ईश सोढ़ी काफी अहम हो सकते हैं। कीवी स्पिनर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन अच्छा रहा है और वह कोहली की परीक्षा लेना चाहेंगे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मे कोहली ने सोढ़ी के खिलाफ 31 गेंदों में 39 रन बनाए हैं तो वहीं सोढ़ी ने दो बार कोहली का विकेट चटकाया है। लेग-स्पिनर्स के खिलाफ कोहली हालिया समय में कई बार फंसे हैं।
अनुभवी विलियमसन को टेस्ट करना चाहेंगे बुमराह
कीवी कप्तान केन विलियमसन के पास वह कला और क्षमता है जिससे कि वह भारत को बैकफुट पर भेज सकते हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उनकी सोच काफी अहम होने वाली है। विलियमसन और बुमराह के बीच एक अच्छी जंग देखने को मिल सकती है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विलियमसन ने बुमराह के खिलाफ 24 गेंदों में 31 रन बनाए हैं और अब तक एक भी बार उनके खिलाफ आउट नहीं हुए हैं।
शमी और गुप्टिल में होगी पावरप्ले में जंग
दोनों ही टीमों के लिए शुरुआत काफी अहम रहने वाली है। मार्टिन गुप्टिल अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाना चाहेंगे तो वहीं मोहम्मद शमी शुरुआत में ही भारत को सफलता दिलाना चाहेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच एक अच्छी जंग हो सकती है। अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में गुप्टिल ने शमी के खिलाफ 15 गेंदों में 25 रन बनाए हैं और एक भी बार भारतीय स्टार का शिकार नहीं बने हैं।