Page Loader
भारत बनाम न्यूजीलैंड: पहले टेस्ट से कोहली को मिलेगा आराम, रोहित या रहाणे करेंगे कप्तानी- रिपोर्ट
विराट कोहली

भारत बनाम न्यूजीलैंड: पहले टेस्ट से कोहली को मिलेगा आराम, रोहित या रहाणे करेंगे कप्तानी- रिपोर्ट

Nov 11, 2021
12:30 pm

क्या है खबर?

आगामी 25 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा होनी है। इस बीच ऐसी खबर सामने आई है कि इस टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली समेत कई नियमित खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। बायो-बबल की थकान और खिलाड़ियों के कार्यभार को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया जा सकता है। एक नजर पूरी खबर पर।

आराम

पहले टेस्ट से कोहली को मिल सकता है आराम- रिपोर्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत को टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी लम्बे समय से बबल में बने हुए हैं। इनके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। हालांकि, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली, मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए वापसी कर सकते हैं।

कप्तानी

कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित या रहाणे करेंगे कप्तानी- रिपोर्ट

वहीं ऐसी खबरें सामने आई हैं कि कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित या रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे। इस समय भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्या रहाणे हैं और कोहली की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई करते रहे हैं लेकिन टेस्ट में उनका फॉर्म खराब रहा है। ऐसे में रोहित का नाम भी टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए सामने आ रहा है। बता दें रोहित को हाल ही में टी-20 टीम का कप्तान भी बनाया गया है।

विकेटकीपर

पंत की जगह लेंगे साहा

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ही टेस्ट टीम के नियमित कप्तान बने रहने वाले हैं और अगले महीने दिसंबर में भारतीय टीम उनके नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत की गैरमौजूदगी में रिद्धिमान साहा फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हो सकते हैं। इसके अलावा आंध्रा प्रदेश के श्रीकर भरत टीम में बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुने जा सकते हैं।

जानकारी

राहुल द्रविड़ करेंगे अपने कार्यकाल की शुरुआत

टी-20 विश्व कप में भारत के अभियान के साथ ही रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो गया। वहीं राहुल द्रविड़ को हाल ही में मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के साथ अपना कार्यकाल शुरु करेंगे।

कार्यक्रम

ऐसा है न्यूजीलैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम

न्यूजीलैंड अपने भारत दौरे की शुरुआत 17 नवंबर को जयपुर में होने वाले टी-20 मुकाबले के साथ करेगा। उसके बाद 19 नवंबर को रांची में और 21 नवंबर कोलकाता में सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 25-29 नवंबर को कानपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद 3-7 दिसंबर को मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के साथ न्यूजीलैंड के भारत दौरे का समापन हो जाएगा।