Page Loader
तीसरा वनडे: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

तीसरा वनडे: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

Jan 24, 2023
01:03 pm

क्या है खबर?

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को आमने-सामने हो रही हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। टीम अगर क्लीन स्वीप कर लेती है तो ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक बन जाएगी। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर।

हेड-टू-हेड

वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 115 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है और कीवी टीम 50 मैच जीतने में कामयाब रहा है। दोनों के बीच एक मैच टाई रहा और सात मैचों के परिणाम नहीं निकल पाए। न्यूजीलैंड ने भारत में 37 मैच खेले हैं जिनमें से सिर्फ आठ जीते हैं और 28 हारे हैं। इस बीच एक मैच बेनतीजा रहा है।

जानकारी

इन खिलाड़ियों पर टिकी होगी नजरें

युवा शुभमन गिल ने पिछले दोनों मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है। वे सीरीज में अब तक 122.77 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बना चुके हैं। एक बार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। विराट कोहली इस सीरीज के दोनों मैचों में कुल 19 रन ही बना सके हैं। ऐसे में तीसरा मैच में उनका कमाल देखने को मिल सकता है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

रिकॉर्ड

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

कोहली (24,900) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रन बनाने से महज 100 रन दूर हैं, वे छठे क्रिकेटर बन सकते हैं। शमी वनडे क्रिकेट में अब तक 159 विकेट ले चुके हैं , राशिद खान (163) की बराबरी हासिल करने के लिए उन्हें चार विकेटों की दरकार है। हार्दिक पांड्या (1,464) वनडे में 1,500 रन बनाने के करीब हैं। कीवी कप्तान टॉम लैथम (3,467) वनडे क्रिकेट में 3,500 रनों का आंकड़ा छूने के करीब हैं।