
भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट: जानिए पुणे के स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट को हारने के बाद फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में पिछड़ रही है।
अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में मेजबान टीम हर हाल में मुकाबला जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अहम अंक बटोरने का प्रयास करेगी।
आइए मैच की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट
कैसा है महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के पिच का मिजाज?
पुणे की पिच काली मिट्टी की बनी है, जो आमतौर पर स्पिन के लिए ज्यादा अनुकूल मानी जाती है।
क्रिकइंफो के मुताबिक, दूसरे टेस्ट के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली पुणे की पिच बेंगलुरु की तुलना में कम उछाल वाली होगी।
ऐसी स्थिति में भारत एक बार फिर तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकता है।
तेज गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिलेगी और टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
भारत
भारत ने इस मैदान पर खेले हैं 2 टेस्ट
भारत ने इस मैदान पर अब तक सिर्फ 2 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से एक में टीम जीती है और एक में हार मिली है।
न्यूजीलैंड की टीम ने यहां पर कोई टेस्ट नहीं खेला है।
इस मैदान पर सबसे बड़े टीम स्कोर का रिकॉर्ड भारत (601/5 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2019) के नाम है।
सबसे कम स्कोर भी भारत (101 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017) के नाम पर दर्ज है।
मौसम
पुणे में कैसा रहेगा मौसम?
टेस्ट के दौरान पुणे में बारिश की संभावना नहीं है।
एक्यूवेदर के मुताबिक, मैच के शुरुआती 3 दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रह सकता है। इन तीनों दिन मौसम के बिलकुल साफ रहने की उम्मीद है।
चौथे दिन के दौरान कुछ समय तक बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि, मैच के चौथे दिन 5 प्रतिशत और पांचवें दिन 10 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है।
प्रदर्शन
इस मैदान पर इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
इस मैदान पर विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 पारियों में 133.50 की औसत के साथ कुल 267 रन बनाए हैं।
रविंद्र जडेजा ने यहां 3 पारियों में कुल 96 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 30.22 की औसत से 9 विकेट लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने इस मैदान पर 2 टेस्ट में 22.77 की औसत के साथ कुल 13 विकेट लिए हैं।