
दूसरा टी-20: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दांव पर होंगे ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को आमने-सामने हो रही हैं।
लखनऊ में खेले जाने वाले इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। रांची में खेले गए पहले मैच में उसे 21 रन से हार मिली थी।
आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य आंकड़ों पर नजर जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
रिपोर्ट
टी-20 क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 23 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है और न्यूजीलैंड 10 मैच जीतने में कामयाब रहा है। दोनों के बीच एक मैच टाई भी रहा है।
न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर कुल नौ मैच खेले हैं, जिनमें से चार जीते हैं और पांच में उसे का सामना करना पड़ा है। लखनऊ में कीवी टीम ने कोई टी-20 मैच नहीं खेला है।
रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
इकाना स्टेडियम में भारत ने अब तक दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं।
साल 2018 में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज 71 रनों से हराया था।
साल 2022 में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका 62 रनों से शिकस्त दी थी। इसी मैच में भारत ने इस मैदान पर सबसे सबसे बड़ा स्कोर (199/2) बनाया था।
यहां खेले सभी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
रिपोर्ट
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (1,625) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। वह चौथे नंबर पर काबिज शिखर धवन (1,759) से 134 रन पीछे हैं।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (37) एक और विकेट लेते हुए इस फॉर्मट में भारत की ओर से आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
डेवोन कॉनवे (1,222) पांच रन और बनाते ही हार्दिक पांड्या (1,226) से आगे निकल जाएंगे।