दूसरा वनडे: भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को रायपुर में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा। आइये मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 34.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर केवल 108 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स (36) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 20.1 ओवर में दो विकेट खोकर 111 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से हेनरी शिपली और सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी जीत (विकेटों के लिहाज से)
भारत की विकेटों के लिहाज से न्यूजीलैंड के खिलाफ यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पूर्व भारत ने कीवियों को साल 1987 और 2010 में नौ-नौ विकेट से हराया था। वनडे में यह भारत की सर्वाधिक गेंदें (179) शेष रहते सातवीं बड़ी जीत है।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में जीती सातवीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज
न्यूजीलैंड टीम भारत में अब तक एक भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। अब तक खेली गई सभी सातों वनडे सीरीज में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। आइये दोनों के बीच भारत में हुई वनडे सीरीज के बारे में जानते हैं: भारत 4-0 से जीता (1988) भारत 3-2 से जीता (1995) भारत 3-2 से जीता (1999) भारत 5-0 से जीता (2010) भारत 3-2 से जीता (2016) भारत 2-1 से जीता (2017) भारत 2-0 से बढ़त (2023)*
आसानी से जीता भारत, रोहित गिल के बीच पांच मैचों में चौथी अर्धशतकीय साझेदारी
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ठोस शुरुआत की। पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित और शुभमन गिल (36) ने 86 गेंदों में 72 रन जोड़े। पांच वनडे पारियों में दोनों बल्लेबाजों के बीच यह चौथी अर्धशतकीय साझेदारी रही। रोहित ने 47 गेंदों में अपने वनडे करियर का 48वां अर्धशतक पूरा किया, हालांकि, तीन गेंद बाद ही वे आउट हो गए। उन्होंने सात चौके और दो छक्के जमाए।
चेज मास्टर साबित हुए रोहित
रोहित (46) वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए चौथे सबसे ज्यादा 50 से अधिक की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (69), विराट कोहली (61) और जैक्स कैलिस (50) हैं।
मैच में रोहित ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
रोहित वनडे में भारत की ओर से बतौर कप्तान तीसरे सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 23वीं पारी में उस मुकाम को हासिल किया। इस मामले में कोहली (17) और सौरव गांगुली (22) उनसे आगे हैं। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में चौथे सर्वाधिक छक्के (29) जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे शाहिद अफरीदी (50), क्रिस गेल (45) और सनथ जयसूर्या (41) हैं।
कीवी बल्लेबाजों ने किया निराश
इस मुकाबले में कीवी टीम की बल्लेबाज बेहद खराब रही। टीम ने 15 रनों पर ही पांच विकेट खो दिए थे, जिससे टीम बैकफुट पर आ गई। इस दबाव से टीम अंत तक नहीं उबर सकी और 35 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी। टीम की आठ बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े से भी आगे नहीं बढ़ पाए। ग्लेन फिलिप्स ने 36 रन बनाते हुए कुछ संघर्ष किया, लेकिन वे टीम को कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा सके।
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाई ताकत
भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए विरोधियों को पूरी तरह से पस्त कर दिया। शार्दुल ठाकुर (4.30) को छोड़कर सभी गेंदबाजी की इकॉनमी रेट चार से नीचे की रही। मोहम्मद शमी छह ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लेते हुए सबसे सफल गेंदबाज रहे। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दुल के खाते में एक-एक विकेट आया।
मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
शमी वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से चौथे तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 29वीं बार इस उपलब्धि को हासिल किया। इस सूची में उनसे आगे पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर (38), जवागल श्रीनाथ (37) और जहीर खान (31) हैं। इस मैच के दौरान शमी (159) भारत की ओर से वनडे में 10वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। इस मामले में उन्होंने पूर्व गेंदबाजी ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर (157) को पीछे छोड़।