
न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
क्या है खबर?
टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं।
कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करना पड़ा था।
हाल ही में संपन्न हुए टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।
हेड-टू-हेड
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक न्यूजीलैंड और भारत के बीच 21 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 11 और न्यूजीलैंड ने नौ मैच जीते हैं, एक मैच बेनतीजा रहा।
दोनों के बीच आपस में खेले गए पिछले पांच मैचों में से भारत ने चार जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड केवल एक मैच जीतने में कामयाब रहा।
न्यूजीलैंड में भारत ने 11 मैच खेले हैं जिसमें से छह में उसने जीत हासिल की है और चार मैच गंवाए हैं।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
कॉन्वे का औसत (49.36) कम से कम 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरा सबसे अच्छा है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टिम साउथी ने सर्वाधिक विकेट (129) लिए हैं।
विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस साल 185.71 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और नौ अर्धशतकों की मदद से 1,040 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने 2022 में अब तक इस फॉर्मेट में 36 विकेट झटके हैं, जो किसी भी गेंदबाज के द्वारा लिए गए तीसरे सर्वाधिक हैं।
जानकारी
न्यूजीलैंड में दोनों के बीच चौथी टी-20 सीरीज
2008-09 में खेली गई पहली सीरीज न्यूजीलैंड (2-0) के पक्ष में रही थी, 2018-19 की दूसरी सीरीज भी मेजबानों (2-1) के ही पक्ष में रही थी। 2019-20 में खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 5-0 से जीती थी।
रिकॉर्ड
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,000 रन पूरे करने से महज 30 रन दूर हैं। उनसे पहले 10 भारत खिलाड़ी इस आंकड़े को पार कर चुके हैं।
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (1,117) को इस फॉर्मेट में युवराज सिंह (1,177) को पीछे छोड़ने के लिए 60 रनों की जरूरत है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल (34), पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अशीष नेहरा (34) को पीछे छोड़ने से केवल एक विकेट दूर हैं।