भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट: बारिश की भेंट चढ़ा पहला दिन, नहीं हो सका टॉस
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हुआ, लेकिन पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। मैदान पर सुबह से ही बारिश की लुका-छिपी चलती रही और अंपायर्स बार-बार निरीक्षण करते रहे। आखिरकर दोपहर 2:45 बजे अम्पायरों ने दिन का खेल रद्द करने की घोषणा कर दी। ऐसे में अब टेस्ट में 4 दिन ही शेष रह गए हैं।
यहां देखें ट्वीट
बारिश के कारण नहीं हो सका टॉस
बेंगलुरु में सुबह से ही रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया। बीच-बीच में बारिश रुकती और जब कवर्स हटाने का निर्णय करते तो फिर से बारिश आ जाती। दोपहर 2 बजे यही खेल चलता रहा। इसके बाद कवर्स हटा भी दिए गए, लेकिन फिर से बारिश ने दस्तक दे दी। ऐसे में दोपहर 2:45 बजे अम्पायरों ने आखिरी निरीक्षण के बाद दिन का खेल रद्द किए जाने की घोषणा कर दी।
गुरुवार सुबह 8:45 बजे होगा टॉस
दिन का खेल रद्द किए जाने की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपडेट जारी किया है। इसके तहत गुरुवार को मैच के दूसरे दिन टॉस सुबह 8:45 बजे किया जाएगा और खेल की शुरुआत 9:15 बजे होगी। हालांकि, बेंगलुरु के मौसम को देखते हुए समय पर खेल शुरू होने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। बारिश के कारण खिलाड़ी दिन भर ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे।