वनडे विश्व कप 2023: भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 का 45वां और आखिरी लीग मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
एक तरफ भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना चुकी है तो दूसरी तरफ नीदरलैंड की टीम को इस विश्व कप में सिर्फ 2 जीत मिली है।
ऐसे में आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम और नीदरलैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
नीदरलैंड क्रिकेट टीम: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन।
आंकड़े
कैसे हैं स्टेडियम के आंकड़े?
भारत और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस मैदान पर पहला वनडे 26 सितंबर, 1982 को भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था।
यहां अब तक 30 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 15 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं।
इसी तरह इस मैदान पर 3 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।
पिच
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। मैदान की बाउंड्री काफी छोटी है जिसके चलते यहां बड़े-बड़े शॉट आसानी से लगते हैं।
इस विश्व कप में यहां कुछ बड़े स्कोर बने हैं। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है और वह प्रभावी होते हैं।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 260 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 217 रन का है।
मौसम
कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में रविवार को मौसम सुहाना रहेगा और धूप खीली रहेगी।
मैच के दौरान बारिश की संभावना सिर्फ 3 प्रतिशत है। ऐसे में दर्शक पूरा मुकाबला आसानी से देख सकते हैं।
रविवार को दिन का तामपान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा जो रात में गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा।
इस मैदान पर ओस की ज्यादा संभावना नहीं है। ऐसे में दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल नहीं होगा।
आंकड़े
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच हुए हैं सिर्फ 2 मैच
भारत और नीदरलैंड के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में केवल 2 बार आमना-सामना हुआ है। दोनों ही बार इनका मुकबला वनडे विश्व कप के दौरान हुआ है।
पहली बार दोनों के बीच 2003 संस्करण में मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने 68 रन से जीत हासिल की थी।
दूसरी बार दोनों के बीच 2011 संस्करण में भिड़ंत हुई थी, तब भी भारत ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया था।