भारत बनाम नेपाल: मोहम्मद सिराज ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के 5वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की।
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने 9.2 ओवर में 6.50 की इकॉनमी से 61 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्त कीं। इस दौरान वह महंगे साबित हुए।
सिराज के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी 3 विकेट चटकाए। साथ ही मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
प्रदर्शन
सिराज ने इन बल्लेबाजों को बनाया शिकार
सिराज ने विकेटकीपर आसिफ शेख (58), गुलसन झा (23) और ललित राजबंशी (0) को पवेलियन की राह दिखाई।
वनडे में सिराज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 26 मुकाबलों की 25 पारियों में 20.72 की औसत और 4.89 की इकॉनमी से 46 विकेट चटकाए हैं।
4/32 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ यह कारनामा किया था।
वनडे में उन्होंने छठी बार एक मैच में 3 विकेट लेने का कारनाम किया है।
प्रदर्शन
टेस्ट और टी-20 में सिराज का प्रदर्शन
सिराज ने 15 जनवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एडिलेड में वनडे डेब्यू किया था।
उन्होंने 21 टेस्ट की 39 पारियों में 59 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 30.23 की और इकॉनमी 3.26 की रही है। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/60 विकेट है।
सिराज ने 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 8 पारियों में 26.72 की औसत और 9.18 की इकॉनमी से 11 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 विकेट का है।