
भारत बनाम इंग्लैंड: यशस्वी जायसवाल ने लगातार चौथे टेस्ट में बनाया 50+ स्कोर, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रांची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (73) खेली।
यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा। इसी तरह यह उनका लगातार चौथे टेस्ट में 50+ स्कोर भी है।
उनकी पारी के दम पर ही भारतीय टीम स्कोर 150 के पार पहुंच सका है।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही यशस्वी की पारी और साझेदारी?
भारत को पहली पारी में 4 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (2) के रूप में पहला झटका लग गया था।
इसके बाद यशस्वी ने शुभमन गिल (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की अहम साझेदारी निभाई।
गिल के आउट होने के बाद उन्होंने छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम का स्कोर बढ़ाया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
वह पारी में 117 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाकर आउट हुए।
उपलब्धि
यशस्वी के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धियां
अपनी पारी में 55वां रन बनाते ही याशस्वी के इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 600 रन पूरे हो गए।
वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड ने साल 2002 और विराट कोहली ने साल 2017 में ऐसा किया था।
इसी तरह यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक 22 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मामले में कपिल देव और ऋषभ पंत (31-31) दूसरे और रविंद्र जडेजा 15 तीसरे नंबर पर हैं।
करियर
कैसा रहा है यशस्वी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?
यशस्वी ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 8 टेस्ट की 14 पारियों में 71.84 की औसत से 934 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 214* रन का रहा है, जो इसी सीरीज के तीसरे टेस्ट में आया था।
वह 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 33.46 की औसत से 502 रन बना चुके हैं।