
भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम पर खेला जाएगा।
मेजबान भारतीय टीम ने आखिरी बार 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की थी।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में मेजबान टीम कुछ वैसा ही प्रदर्शन दोहराना चाहेगी।
इस सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
कोहली
विराट कोहली पूरे कर सकते हैं अपने 9,000 टेस्ट रन
विराट कोहली शुरुआती 2 टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वह राजकोट टेस्ट से खेलते हुए दिखेंगे।
कोहली ने अब तक 113 टेस्ट खेले हैं और उनके बल्ले से 8,848 रन निकले हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 152 रन बनाते ही टेस्ट में 9,000 रन पूरे कर लेंगे।
वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सुनील गावस्कर (10,122), राहुल द्रविड़ (13,265) और सचिन तेंदुलकर (15,921) ने किया था।
रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड के खिलाफ पूरे कर सकते हैं अपने 2,000 टेस्ट रन
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 28 टेस्ट मैचों में 1,991 रन बनाए हैं। वह 9 रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ 2,000 रन पूरे कर लेंगे।
कोहली अगर सीरीज में एक शतक लगाते हैं तो उनके 30 शतक पूरे हो जाएंगे। इसी के साथ वह केन विलियमसन और डॉन ब्रेडमैन से आगे निकल जाएंगे।
साथ ही वह मैथ्यू हेडन, शिवनरायण चंद्रपॉल और जो रूट के 30 शतकों की बराबरी भी कर लेंगे।
रूट
11,500 टेस्ट रन वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी
महान बल्लेबाज जो रूट ने 135 टेस्ट में 50.29 की औसत से 11,416 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 30 शतक और 60 अर्धशतक लगाए हैं।
वह एलिस्टर कुक (12,472) के बाद टेस्ट में 11,500 रन पूरे करने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं।
वह वर्तमान में टेस्ट मैचों में 10वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह 10,000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी हैं।
उपलब्धि
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन
रूट ने भारत के खिलाफ 25 टेस्ट की 45 पारियों में 63.15 की उम्दा औसत से 2,526 रन बनाए हैं। वह 30 रन और बनाते ही भारत के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
इस मामले में वह रिकी पोंटिंग (2,555) को पीछे छोड़ देंगे। रूट को भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ 10 रनों की जरूरत है।
इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर (2,535) से आगे निकल जाएंगे।
जानकारी
रूट के भारत में 1,000 टेस्ट रन
रूट ने भारतीय सरजमीं पर अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 20 पारियों में 50.10 की औसत से 952 रन बनाए हैं। वह भारत में 1,000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले कुक (1,235) के बाद सिर्फ दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं।
एंडरसन
एंडरसन पूरे कर सकते हैं अपने 700 टेस्ट विकेट
जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 183 मैच खेले हैं, जिसमें 26.42 की औसत के साथ 690 विकेट लिए हैं। वह 700 टेस्ट विकेट वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
वह विश्व के सिर्फ ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने ये आंकड़ा पार किया है।
बता दें कि एंडरसन से पहले सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) ही 700 से अधिक विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
उपलब्धि
भारत के खिलाफ 150 टेस्ट विकेट वाले पहले गेंदबाज
एंडरसन को भारत के खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध अब तक 35 टेस्ट में 24.89 की औसत के साथ 139 विकेट चटकाए हैं।
वह 11 विकेट और लेते ही भारत के खिलाफ 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। बता दें कि एंडरसन भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी हैं।
उनके बाद इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (121) और मुरलीधरन (105) हैं।
रोहित
4,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं रोहित
रोहित ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 54 मैचों में 45.57 की औसत के साथ 3,737 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं।
वह आगामी सीरीज में 263 रन और बनाते ही अपने टेस्ट करियर के 4,000 रन पूरे कर लेंगे।
वह ऐसा करना वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बन सकते हैं। इस बीच वह रनों के मामले में रवि शास्त्री (3,830) और मुरली विजय (3,982) को पीछे छोड़ सकते हैं।
रोहित
रोहित बना सकते हैं ये अन्य रिकॉर्ड्स
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 टेस्ट की 17 पारियों में 49.80 की औसत से 747 रन बनाए हैं। वह 253 रन और बनाते ही इंग्लैंड के विरुद्ध अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे। वह इंग्लिश टीम के विरुद्ध इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 14वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 467 मैचों में लगभग 43 की औसत से 18,420 रन बनाए है।
वह 80 रन और बनाते ही अपने 18,500 रन पूरे कर लेंगे।
अश्विन
अश्विन बन सकते हैं 500 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय
रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज में अनिल कुंबले (619) के बाद 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं। वर्तमान में उनके 490 विकेट हैं और उन्हें केवल 10 विकेटों की जरूरत है।
मुथैया मुरलीधरन (800) और नाथन लियोन (509) यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य ऑफ स्पिनर हैं।
टेस्ट में अश्विन की औसत 23.69 की रही है। वह टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज बन सकते हैं।
उपलब्धि
यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं अश्विन
अश्विन भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 100 विकेट पूरे करने वाले जेम्स एंडरसन (139) के बाद दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें अभी 12 विकेटों की दरकार है।
ऑस्ट्रेलिया (114) अब तक एकमात्र टीम है जिसके खिलाफ अश्विन ने टेस्ट विकेटों का शतक पूरा किया है।
घरेलू मैदान पर 350 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए अश्विन को 13 विकेट की जरूरत है। वह कुंबले (350) के बाद भारत में ये आंकड़ा छूने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं।
राहुल
भारत में अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं राहुल
राहुल ने भारतीय सरजमीं पर अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 25 पारियों में उन्होंने 40.13 की औसत से 923 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं।
अगर राहुल इस सीरीज में 77 रन और बना लेते हैं तो भारतीय सरजमीं पर उनके 1,000 रन पूरे हो जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 847 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं।
स्टोक्स
अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने अपने अब तक के टेस्ट क्रिकेट करियर में 97 टेस्ट मैचों में 32.07 की औसत से 197 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 6/22 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 4 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।
वह 3 विकेट और लेते ही खेल के सबसे बड़े प्रारूप में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। वह इस टेस्ट क्रिकेट में ये आंकड़ा छूने वाले इंग्लैंड के 17वें गेंदबाज बन जाएंगे।
क्लब
इस विशेष सूची में शामिल हो सकते हैं स्टोक्स
स्टोक्स ने 75 पारियों में 36.41 की औसत के साथ 6,117 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं।
वह टेस्ट में 6,000 रन के साथ-साथ 200 विकेट लेने वाले वाले इंग्लैंड के पहले ऑलराउंडर और कुल मिलाकर तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं।
वह जैक्स कैलिस (13,289 रन और 292 विकेट) और सर गारफील्ड सोबर्स (8,032 रन और 235 विकेट) जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो जाएंगे।