LOADING...
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम जमकर बहा रही पसीना, सामने आया वीडियो 
भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड गई है (तस्वीर: एक्स/@CricCrazyJohns)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम जमकर बहा रही पसीना, सामने आया वीडियो 

Jun 08, 2025
10:34 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में पूरा दल इंग्लैंड पहुंच चुका है और सीरीज के लिए जमकर तैयारी भी कर रहा है। 13 जून से टीम 4 दिनों का एक वार्म-अप मैच भी खेलने वाली है। इस बीच भारत के पहले अभ्यास सत्र का वीडियो सामने आया है।

अभ्यास

ऐसा रहा भारत का अभ्यास सत्र 

वीडियो में भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों के अलावा उपकप्तान ऋषभ पंत, कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर नजर आए। खिलाड़ियों ने थ्रो का अभ्यास किया, दौड़ लगाई और फुटबॉल खेला। कोई भी खिलाड़ी गेंदबाजी या बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा गया। बारिश और खराब मौसम के कारण पूरी टीम ने इनडोर स्टेडियम में ही अभ्यास किया। भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप खिलाड़ियों को कुछ समझाते हुए नजर आए। गिल पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो