LOADING...
टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सबसे छोटे स्कोर, 42 रन पर ऑलआउट हो चुकी टीम 
2021 लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही थी (तस्वीर: एक्स/@FoxCricket)

टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सबसे छोटे स्कोर, 42 रन पर ऑलआउट हो चुकी टीम 

Jun 11, 2025
10:21 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है। दोनों टीमों की भिड़ंत हमेशा रोमांचक रही है, लेकिन कुछ मुकाबले भारतीय टीम के लिए बेहद कड़वी यादें छोड़ गए हैं। खासकर तब जब भारतीय बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया और टीम बेहद मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। ऐसे में आइए इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सबसे छोटे स्कोर पर एक नजर डालते हैं।

#1

42 रन 

1974 में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 629 रन बनाए, जवाब में भारत ने 302 रन बनाए। इंग्लैंड ने भारतीय टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया और उनकी दूसरी पारी सिर्फ 42 रन पर सिमट गई। एकनाथ सोलकर ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए, बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। क्रिस ओल्ड ने 5 विकेट चटकाए थे।

#2

58 रन 

1952 में भारतीय टीम 4 मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी। उसे 3-0 से करारी हार मिली थी। तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 347/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम केवल 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी। विजय मांजरेकर ने 22 रन बनाए थे। टीम के 3 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे। फ्रेड ट्रूमैन ने 8 विकेट चटकाए थे। भारतीय टीम को पारी और 207 रन से हार मिली थी।

#3

78 रन

साल 2021 के लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम के बल्लेबाज उस पारी में पूरी तरह से फ्लॉप रहे और पूरी टीम 78 रन पर पवेलियन में थी। अजिंक्य रहाणे (18) और रोहित शर्मा (19) ही दहाई के स्कोर तक पहुंच पाए थे। जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन को 3-3 सफलताएं मिली थी। भारतीय टीम वह मुकाबला पारी और 76 रन से हारी थी।

#4

82 रन 

ये वही मुकाबला है, जिसमें भारतीय टीम पहली पारी में 58 रन पर ऑलआउट हुई थी। इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया था और उनकी दूसरी पारी 82 रन पर सिमट गई थी। हेमू अधिकारी (27), कप्तान विजय हजारे (16) और खोखन सेन (13) ही केवल दहाई का आंकड़ा पार कर पाए थे। एलेक्स बेडसर ने 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे। टॉनी लॉक के खाते में भी 4 विकेट आए थे।