LOADING...
भारत बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें 
22 जनवरी से शुरू होगी टी-20 सीरीज (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें 

Jan 14, 2025
02:34 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर पर खेलते हुए विपक्षी टीम में दबाव बनाना चाहेगी। दूसरी तरफ जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लिश टीम कड़ी चुनौती देने का प्रयास करेगी। इस बीच टी-20 सीरीज की दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड 

लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला 

अब तक दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। दोनों टीमें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 24 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 13 मैच भारत ने जीते हैं और 11 मैच इंग्लिश टीम ने अपने नाम किए हैं। अपने घर पर खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 टी-20 जीते हैं और 5 टी-20 में हार झेली है।

भारतीय टीम 

अक्षर पटेल को बनाया गया है उपकप्तान

अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। रियान पराग और मयंक यादव अभी चोटिल हैं। ऐसे में उनको मौका नहीं मिला है। कुलदीप यादव, शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी टीम में शामिल नहीं हैं। टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

शमी 

शमी की हुई वापसी 

शमी लम्बे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लौटे हैं। शमी ने आखिरी बार 2023 वनडे विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और इसके बाद उनके टखने की सर्जरी हुई थी। उन्होंने पिछले साल नवंबर में रणजी ट्रॉफी के साथ क्रिकेट में वापसी की और मध्य प्रदेश के खिलाफ 7 विकेट भी लिए थे। हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान उनके घुटने में सूजन आई और टेस्ट क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी प्रभावित हुई।

इंग्लैंड 

ऐसी है इंग्लैंड की टीम 

इंग्लैंड ने अपनी टी-20 टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। जोस बटलर टीम के कप्तान होंगे। जैकब बेथेल पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई मुकाबला खेलेंगे। तेज गेंदबाजी की कमान जोफ्रा आर्चर के हाथों में होगी। टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट और मार्क वुड।

कार्यक्रम 

कब और कहां देखें मैच?

टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में 22 जनवरी को होगा। 25 जनवरी को दूसरा मैच चेन्नई और राजकोट में 28 जनवरी को तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। 31 जनवरी को चौथा टी-20 मैच पुणे और आखिरी टी-20 मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में होगा। यह टी-20 सीरीज स्टार स्पोर्ट्स में लाइव देखा जा सकेगा। ओटीटी पर इस सीरीज को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे।