भारत बनाम इंग्लैंड: चौथे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे चोटिल शुभमन गिल, BCCI ने दिया अपडेट
दूसरे चेन्नई टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की है। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मैदान में फील्डिंग करने नहीं उतरे। दरअसल, तीसरे दिन शार्ट लेग में फील्डिंग करते हुए गिल के बाएं कलाई में चोट लगी थी। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनकी चोट पर अपडेट दिया है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मेडिकल टीम की निगरानी में हैं गिल- BCCI
बीते सोमवार को शार्ट लेग में फील्डिंग करने वाले गिल आज मैदान में फील्डिंग करते हुए नजर नहीं आए। BCCI ने इस बारे में मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल को फील्डिंग के दौरान बाएं कलाई में चोट लगी है। उन्हें एहतियातन स्कैन के लिए ले जाया गया है। BCCI की मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाए हुए है। वह आज फील्डिंग नहीं करेंगे।'
ऐसा रहा गिल का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया में दमदार टेस्ट डेब्यू करने वाले गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 29 और 50 के स्कोर किए। वहीं मौजूदा टेस्ट में सलामी बल्लेबाज गिल ने 0 और 14 के स्कोर किए। दूसरे टेस्ट में वह दोनों पारियों में LBW आउट हुए।
भारत ने जीता दूसरा टेस्ट
रोहित शर्मा के शतक (161) की बदौलत भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए। जवाब में अश्विन की घातक गेंदबाजी (5/43) के सामने मेहमान टीम सिर्फ 134 रनों पर ही सिमट गई। मजबूत बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अश्विन के शतक (106) की मदद से 286 रन बनाए और जीत के लिए 482 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 164 रन ही बना सकी।
आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का होना है ऐलान
दूसरा टेस्ट जीतकर भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की है। तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदबाद में होना है, जिसके लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान होना बाकि है। गिल तीसरे टेस्ट में उपलब्ध हो पाते हैं या नहीं, ये स्थिति तो स्कैन के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। अगर वह चोट के कारण तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाते हैं, तो ऐसे में मयंक अग्रवाल को मौका मिल सकता है।