भारत बनाम इंग्लैंड: बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला, जानिए दोनों टीमों के आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी (रविवार) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहले वनडे में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
दूसरे वनडे में भारतीय दिग्गज विराट कोहली की वापसी तय मानी जा रही है। ऐसे में आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के आंकड़े जान लेते हैं।
आंकड़े
बाराबती स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े
भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला वनडे साल 1982 में खेला था। आखिरी बार वह यहां 2019 में खेले थे।
अब तक इस टीम ने बाराबती स्टेडियम में 17 वनडे खेले हैं। इस दौरान टीम को 13 मुकाबलों में जीत मिली है। 4 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड ने इस मैदान पर 6 वनडे मैच खेले हैं। 3 मैच में उसे जीत और इतने ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर 10 वनडे खेले थे। इसकी 10 पारियों में 58.62 की औसत से 469 रन बनाने में कामयाब रहे थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 127* रन रहा था।
सक्रिय बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां 3 मैचों की 3 पारियों में 71.50 की औसत से 143 रन बनाए हैं।
पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन के बल्ले से 111 रन निकले थे। वह यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं।
विकेट
इन गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
इस मैदान पर 4 गेंदबाजों ने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 7-7 विकेट अपने नाम किए हैं। ये गेंदबाज अनिल कुंबले (3 मैच), ईशांत शर्मा (3 मैच), रविंद्र जडेजा (4 मैच) और अजीत अगरकर (5) हैं।
इंग्लैंड के लिए ग्राहम गूच और क्रिस वोक्स ने इस मैदान पर संयुक्त रूप से 4-4 विकेट अपने नाम किए हैं।
इन गेंदबाजों में सिर्फ जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दूसरा वनडे मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
रिकॉर्ड्स
बाराबती स्टेडियम के अन्य आंकड़े
वनडे क्रिकेट के इतिहास में बाराबती स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर (381/6) भारतीय टीम ने बनाया है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2017 में ये स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 366/8 का स्कोर बना दिया था।
इसी मुकाबले में युवराज सिंह ने 150 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।
भारतीय टीम का इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 178 रन रहा है। इंग्लैंड टीम का इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 250/7 का रहा है।