इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं अश्विन
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में उम्दा प्रदर्शन किया था। अब उनसे भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। बता दें कि जब आखिरी बार इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था, तब उस सीरीज में अश्विन ने सबसे ज्यादा 28 विकेट लिए थे। आइए एक नजर डालते हैं उन रिकार्ड्स पर, जिन्हें अश्विन 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में अपने नाम कर सकते हैं।
गेंदबाजी में ये मुकाम हासिल कर सकते हैं अश्विन
अब तक अश्विन ने 74 टेस्ट में 25.54 की औसत से 377 विकेट लिए हैं। आगामी टेस्ट सीरीज के मुकाबले चेन्नई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे, जिसमें अश्विन के पास 400 विकेटों का आंकड़ा छूने का शानदार मौका होगा। वह इस मुकाम को हासिल करने वाले 16वें क्रिकेटर बन सकते हैं। इसके अलावा वह अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे।
400 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय हो सकते हैं अश्विन
अश्विन 400 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज (कम मैचों में) भारतीय गेंदबाज हो सकते हैं। वर्तमान में यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं, जिन्होंने 85 टेस्ट में इसे हासिल किया था। उनके बाद इस सूची में हरभजन (96) और कपिल देव (115) हैं।
घर पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं अश्विन
अश्विन ने घरेलू परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक भारत में 43 टेस्ट में 22.80 की औसत से 254 विकेट लिए हैं। वह घर पर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं। बता दें इस सूची में अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 350 विकेट लिए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने 265 विकेट लिए हैं। अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हरभजन को पीछे छोड़ सकते हैं।
2,500 रनों के साथ-साथ 400 विकेट ले सकते हैं अश्विन
स्पिन गेंदबाजी के अलावा अश्विन अपनी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर की 103 पारियों में 2,467 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन बल्ले से 2,500 रन और गेंद से 400 विकेट ले सकते हैं और ऐसा कारनामा करने वाले पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले और कपिल देव के बाद सिर्फ तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं।
घर पर ऐसा करने वाले चौथे भारतीय हो सकते हैं अश्विन
जब आखिरी बार 2016/17 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था, तब उस सीरीज में अश्विन ने सबसे ज्यादा 28 विकेट लिए थे। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कुल 42 विकेट लिए हैं। घर पर उनसे ज्यादा विकेट बीएस चंद्रशेखर (64), कुंबले (56) और बिशन बेदी (50) ने ही लिए हैं। वह घरेलू टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बन सकते हैं।