भारत बनाम इंग्लैंड: अभ्यास मैच से पहले भावुक हुए अश्विन, कहा- यह मेरा आखिरी विश्व कप
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत होने से पहले आज (30 सितंबर) भारतीय क्रिकेट टीम अभ्यास मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम से भिड़ने को तैयार है। टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगे। अपने दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम का सामना 3 अक्टूबर को नीदरलैंड क्रिकेट टीम से होगा। टूर्नामेंट से ऐन पहले अक्षर पटेल के चोटल होने के चलते रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया। उन्होंने इसे अपना आखिरी विश्व कप बताया।
मैं टीम में चुने जाने के बारे में नहीं सोच रहा था- अश्विन
अश्विन ने विश्व कप के लिए देर से चुने जाने पर कहा, "मैं चुने जाने के बारे में नहीं सोच रहा था। पिछले 4-5 वर्षों से खेल का आनंद लेना मेरा उद्देश्य रहा है। मैं टूर्नामेंट में ऐसा ही करना चाहूंगा। मैंने मीडियाकर्मी से कहा कि उन्हें अब कुछ समय मुझे कैमरे के सामने नहीं लाना चाहिए, लेकिन यह उन स्थितियों में से एक है दिनेश कार्तिक आपका साक्षात्कार ले रहे हैं और मैंने इस मौके का फायदा उठाया।"
यह मेरा आखिरी विश्व कप
तैयारियों पर अश्विन ने कहा, "यह दबाव से निपटने के लिए है। आप बस गेंद को दोनों तरफ घुमा सकते हैं और सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट में अधिकांश खिलाड़ियों के लिए दबाव सबसे महत्वपूर्ण है। खेल का आनंद लेने के लिए प्रशिक्षण मुझे अच्छी स्थिति में रखेगा। मैं टूर्नामेंट का आनंद लेना चाहता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "यह भारत के लिए मेरा आखिरी विश्व कप हो सकता है।"
वनडे में अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन ने अपना पहला वनडे साल 2010 में खेला था। वह 2011 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अब तक 115 मैच खेले हैं और 33.20 की औसत से 155 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 विकेट का रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 1 बार भी 5 विकेट हॉल नहीं लिया। बल्लेबाजी की बात करें तो अश्विन ने 115 मुकाबलों में 16.44 की खराब औसत से 707 रन बनाए हैं।