भारत बनाम इंग्लैंड: चौथे टेस्ट मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।
यह मुकाबला दोनों टीम के लिए काफी अहम है। वर्तमान में भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है।
ऐसे में वह यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, जबकि इंग्लैंड की नजरें बराबरी हासिल करने पर होगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
संयोजन
बुमराह के बिना उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम को चौथे टेस्ट से पहले 2 और बड़े झटके लगे हैं। विराट कोहली पहले ही टीम में नहीं थे और अब केएल राहुल चोट के कारण इस टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।
इसी तरह जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। ऐसे में बुमराह का विकल्प तलाशना चुनौती होगी।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में 2 बदलाव किए गए हैं। मार्क वुड और रेहान अहमद टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह ओली रॉबिन्सन और शोएब बशीर को मौका दिया गया है।
खराब फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो भी टीम का हिस्सा हैं।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर),टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।
हेड-टू-हेड
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों के आंकड़े
टेस्ट प्रारूप में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमें 134 टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से इंग्लिश टीम ने 52 में जीत दर्ज की है और भारत ने 32 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 67 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 15 में जीत हासिल की है और 24 में शिकस्त झेली है। इनके अलावा 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
उम्मीद
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
यशस्वी ने पिछले 7 मैच में 71.75 की औसत से 861 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से पिछले 10 टेस्ट में 657 रन निकले हैं।
डकेट ने 10 टेस्ट में 883 रन बनाए हैं। क्रॉली ने पिछले 10 टेस्ट में 800 रन बनाए हैं।
अश्विन ने पिछले 8 टेस्ट में 38 विकेट झटके हैं। जडेजा ने पिछले 8 मैच में 38 विकेट है।
इसी तरह टॉम हार्टले ने 3 मैचों में 3.03 की इकॉनमी से 16 विकेट चटकाए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: बेन फॉक्स।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), बेन स्टोक्स, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल।
ऑलराउंडर्स: रविचंद्रन अश्विन, जो रूट और रविंद्र जडेजा (उपकप्तान)।
गेंदबाज: कुलदीप यादव, टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 23 फरवरी (शुक्रवार) से रांची के JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।