भारत बनाम इंग्लैंड: चोट के कारण मैदान छोड़कर गए जो रूट, ECB ने दिया अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ विशाखापट्ट्नम में जारी दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट चोटिल हुए हैं। वह फील्डिंग के दौरान अपनी दाएं हाथ की उंगली में चोट लगा बैठे। मैच के तीसरे दिन चोटिल होने के बाद रूट मैदान से बाहर चले गए। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनके मैदान पर वापसी को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ECB ने रूट की चोट पर दिया अपडेट
ECB ने रूट की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, "तीसरे दिन के पहले सत्र में स्लिप में कैच लेने की कोशिश करते हुए रूट के दाहिनी हाथ की छोटी उंगली पर चोट लग गई है। इंग्लैंड की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है, जिसके चलते वह फिलहाल मैदान से दूर हैं। इस बारे में स्पष्ट रूप से कोई संकेत नहीं है कि वह मैदान पर कब वापसी करेंगे।"
गिल का कैच लेने के प्रयास में चोटिल हुए रूट
भारत की दूसरी पारी के 18वें ओवर के दौरान स्पिनर टॉम हर्टले की गेंद भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले का मोटा किनारे लेते हुए स्लिप में मौजूद रूट की तरफ गई। इस गेंद को लपकने की कोशिश में रूट की उंगली चोटिल हो गई। भले ही रूट इस सीरीज में बल्ले से कमाल करने में असफल रहे हों, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की है। ऐसे में इंग्लिश टीम के लिए यह बड़ा झटका है।
इस सीरीज में कैसा रहा रूट का प्रदर्शन?
मौजूदा टेस्ट की पहली पारी में रूट महज 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। वह मैदान छोड़ने से पहले इस टेस्ट में कोई विकेट नहीं ले सके थे। इससे पहले हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 29 और 2 रन के स्कोर किए थे। हालांकि, गेंदबाजी में उन्होंने कुल 5 विकेट लिए थे और इंग्लैंड क्रिकेट टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने भारत की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे।
दूसरे टेस्ट में भारत ने कसा शिकंजा
विशाखापट्ट्नम टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत ने दूसरी पारी में 60 ओवर के बाद 220/6 का स्कोर बनाया है। भारत की दूसरी पारी में गिल (104) ने शतक लगाया है। यह अब तक के गिल के टेस्ट करियर का तीसरा शतक है। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 45 रन बनाए हैं। दूसरे टेस्ट में भारत की कुल बढ़त 363 रन की हो गई है और इस समय तीसरे दिन का खेल जारी है।