Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में रूट को 9वीं बार किया आउट, जानिए आंकड़े
जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को 9वीं बार किया टेस्ट में आउट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में रूट को 9वीं बार किया आउट, जानिए आंकड़े

Feb 17, 2024
11:55 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जो रूट का भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन जारी है। वह राजकोट में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में 31 गेंदों में 18 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए। बुमराह ने रूट को इस सीरीज में तीसरी बार आपना शिकार बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने रूट टेस्ट में कुल 9वीं बार पवेलियन की राह दिखाई है। आइए रूट और बुमराह के आंकड़े जानते हैं।

औसत

भारत में बुमराह के खिलाफ 15 की है रूट की औसत

रूट ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में बुमराह के खिलाफ 21 पारियों में 254 रन बनाए हैं, जबकि बुमराह ने उन्हें 9 बार अपना शिकार बनाया है। बुमराह के खिलाफ रूट की औसत 28.22 की है। वह 369 डॉट गेंदों का सामना करने के अलावा 29 चौके लगाने में सफल रहे हैं। इसी तरह भारत में बुमराह के खिलाफ रूट की औसत सिर्फ 13.50 की है। बुमराह ने उन्हें 6 पारियों में 4 बार आउट किया है।

उपलब्धि

रूट को टेस्ट में तीसरे सर्वाधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज है बुमराह

बुमराह ने टेस्ट में केवल रूट को ही 9 बार पवेलियन की राह दिखाई है। इनमें से 5 बार इंग्लैंड की जमीं पर सफलता हासिल की है। उनके अलावा वह किसी अन्य बल्लेबाज को 6 बार भी आउट नहीं कर पाए हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शीर्ष पर हैं, जिन्होंने रूट को 11 बार आउट किया है। इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रूट को 10 बार आउट किया है।

जानकारी

बुमराह ने मौजूदा सीरीज में रूट को तीसरी बार किया आउट

बुमराह ने मौजूदा सीरीज में रूट को तीसरी बार आउट किया है। बुमराह ने इस दिग्गज खिलाड़ी को सीरीज में कुल 26 गेंदे फेंकी है। इस सीरीज में रूट के स्कोर क्रमश: 29, 2, 5, 16 और 18 है।

करियर

कैसा रहा है बुमराह का टेस्ट करियर?

बुमराह ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। उन्होंने अब तक 35 टेस्ट खेले हैं और इसकी 66 पारियों में 20.41 की औसत से 156 विकेट लिए हैं। वह 10 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 विकेट का रहा है। इसी तरह रूट टेस्ट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके 28 टेस्ट मैचों में 57.68 की औसत से 2,596 रन हो गए हैं।