भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र के अंतर्गत ये दोनों टीमें 5 टेस्ट खेलेंगी।
भारतीय टीम अपने घर पर किसी भी विपक्षी टीम को आसानी से नहीं जीतने देती और ऐसे में बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम की राह भी कठिन रहने वाली है।
आइए दोनों टीमों के टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ जीते हैं ज्यादा टेस्ट
टेस्ट की आपसी भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमें कुल 131 टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से इंग्लिश टीम ने 51 में जीत दर्ज की है और भारत ने 30 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 14 में जीत हासिल की है और 22 में शिकस्त झेली है। इनके अलावा 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
सीरीज
इंग्लैंड ने भारत में जीती हैं 5 टेस्ट सीरीज
अब तक दोनों देश कुल 35 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 19 में जीत दर्ज की है और 11 सीरीज भारत ने अपने नाम की है। इस बीच 5 सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई हैं।
भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 5 सीरीज जीती हैं और 8 गंवाई (ड्रॉ- 3) है। विशेष रूप से इंग्लैंड ने भारत में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 2012 में जीती थी।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
भारत-इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं।
पूर्व महान बल्लेबाज ने 32 टेस्ट में 51.73 की औसत से 2,535 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक भी शामिल हैं। उनके बाद इस सूची में जो रूट (2,526) और सुनील गावस्कर (2,483) हैं।
भारत के सक्रिय बल्लेबाजों में विराट कोहली हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट में 42.36 की औसत से 1,991 रन बनाए हैं।
जानकारी
भारत के खिलाफ जो रूट ने लगाए हैं 9 शतक
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट में सर्वाधिक शतक रूट (9) ने लगाए हैं। वह आगामी सीरीज में भारत के विरुद्ध 10 शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
भारत-इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने चटकाए हैं। इस दिग्गज गेंदबाज ने 35 टेस्ट में 24.89 की औसत से 139 विकेट लिए हैं।
उनके बाद इस सूची में बीएस चंद्रशेखर (95) और अनिल कुंबले (92) हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के विरुद्ध 19 टेस्ट में 28.59 की औसत से 88 विकेट अपने नाम किए हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत के खिलाफ 24 टेस्ट में 28.51 की औसत से 74 विकेट लिए हैं।
अन्य रिकॉर्ड्स
भारत-इंग्लैंड के कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ किसी पारी में सबसे बड़ा स्कोर 2016 में चेन्नई टेस्ट (759/7 पारी घोषित) में बनाया था।
इंग्लैंड का भारत के विरुद्ध सबसे बड़ा स्कोर 2011 में बर्मिंघम टेस्ट (710/7 पारी घोषित) में आया था।
अब तक भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में 2 तिहरे शतक लगे हैं।
ग्राहम गूच ने लॉर्ड्स टेस्ट (1990) में नाबाद 333 रन की पारी खेली थी। भारत से करुण नायर ने चेन्नई टेस्ट (2016) में नाबाद 303 रन बनाए थे।
पोल