भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे वनडे में हार्दिक ने नहीं की गेंदबाजी, कप्तान कोहली ने बताया कारण
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार को पुणे में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने भारत को छह विकेट से हरा दिया।
भारत ने पहले खेलते हुए 337 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया, जिसे इंग्लिश बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन से टीम ने हासिल कर लिया।
दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ पांच गेंदबाजों का उपयोग किया लेकिन हार्दिक पांड्या से एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं करवाई।
अब कोहली ने इसका कारण बताया है।
बयान
हमें हार्दिक के वर्कलोड को कम करने की जरुरत- कोहली
मैच के बाद कोहली ने कहा कि हमें हार्दिक के शरीर का वर्कलोड मैनेजे करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा, "हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें हार्दिक की जरुरत कहां पर है। टी-20 में हमने उनका उपयोग किया लेकिन वनडे में, हमें उनके वर्कलोड को कम करने की जरूरत है। हमारे पास इंग्लैंड में एक बड़ी टेस्ट सीरीज है, इसलिए हमारे लिए उन्हें फिट रखना बेहद जरूरी है।"
जानकारी
हार्दिक की हो चुकी है बैक सर्जरी
27 वर्षीय हार्दिक की अक्टूबर 2019 में बैक सर्जरी हुई थी। इसके बाद उन्होंने IPL 2020 से क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन पूरी लीग में गेंदबाजी नहीं की थी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका गेंदबाजी में सीमित इस्तेमाल होता है।
टी-20 सीरीज
टी-20 सीरीज में हार्दिक ने किफायती गेंदबाजी की
हार्दिक ने हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मैचों में गेंदबाजी की।
उन्होंने तीन मैचों में पूरे चार-चार ओवर का कोटा पूरा किया।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार्दिक ने तीन विकेट लिए। इस बीच उन्होंने किफायती (इकॉनमी रेट-6.94) गेंदबाजी की।
ऐसे में टी-20 सीरीज में गेंदबाजी में लय में नजर आ रहे हार्दिक से वनडे में गेंदबाजी नहीं करवाना काफी चौंकाने वाला फैसला नजर आया।
गेंदबाजी
दूसरे वनडे में ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
शुक्रवार को हुए दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया।
पुणे में हुए मैच में क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने क्रमशः 12, 8.4 व 7.20 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए। ये तीनों गेंदबाज विकेट भी नहीं ले सके।
वहीं भुवनेश्वर कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा ने अन्य गेंदबाजों की तुलना में अच्छी गेंदबाजी की।
भुवनेश्वर ने 6.3 के इकॉनमी रेट से एक विकेट लिया जबकि प्रसिद्ध ने 5.80 के इकॉनमी रेट से दो विकेट लिए।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने ऐसे जीता मैच
टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने केएल राहुल की 108 रनों की पारी की बदौलत 336/6 का बड़ा स्कोर बनाया। उनके अलावा कोहली (66) और ऋषभ पंत (77) ने अर्धशतक लगाए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने तेज शतक (124) लगाया। इस बीच उन्होंने रॉय (55) के साथ 110 रन और स्टोक्स के साथ 175 रनों की साझेदारी कर मैच अपने पक्ष में किया। वहीं बेयरस्टो शतक से चूक गए और 99 रन बनाकर आउट हुए।