Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े 
22 जनवरी को खेला जाएगा पहला टी-20 (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े 

Jan 21, 2025
12:20 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन में यह मुकाबला होना है, जहां पर भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मेजबान टीम 5 मैचों की सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, इंग्लिश टीम के सामने उनकी राह आसान नहीं रहने वाली है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड 

लगभग बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला 

अब तक दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। दोनों टीमें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 24 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 13 मैच भारत ने जीते हैं और 11 मैच इंग्लिश टीम ने अपने नाम किए हैं। अपने घर पर खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 टी-20 जीते हैं और 5 टी-20 में हार का सामना किया है।

भारत 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

वनडे विश्व कप 2023 के बाद से चोट के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने वाले मोहम्मद शमी वापसी करेंगे। वह अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर के तेज गेंदबाजी का कार्यभार संभालेंगे। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी को भी टीम में मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड 

ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के रूप में आक्रामक तेज गेंदबाजी मौजूद है। ये दोनों ईडन गार्डन की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करना चाहेंगे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में जोस बटलर से टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के विरुद्ध 45.85 की औसत और 179.32 की स्ट्राइक रेट से 321 रन बनाए हैं। उन्होंने ईडन गार्डन के मैदान पर 4 पारियों में 35.67 की औसत से 107 रन बनाए हैं। बटलर ने भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 22 पारियों में 33.20 की औसत से 498 रन बनाए हैं। अनुभवी लेग स्पिनर आदिल ने भारत के विरुद्ध 7.40 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हैं।

ड्रीम-11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: संजू सैमसन (कप्तान), फिल साल्ट और जोस बटलर। बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या और लियाम लिविंगस्टोन। गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:0 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।