LOADING...
भारत बनाम इंग्लैंड: तीसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
भारतीय टीम तीसरा टी-20 मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड: तीसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े

Jan 27, 2025
12:25 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी (मंगलवार) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में सूर्यकुमार यादव की टीम 2-0 से आगे है और वह यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इधर, इंग्लैंड की टीम मुकाबले में जीत हासिल कर भारत की बढ़त को कम करने का प्रयास करेगी। ऐसे में आइए तीसरे मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है, लेकिन पलड़ा भारत का भारी है। दोनों टीमें इस प्रारूप में कुल 26 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 15 मैच भारत ने और 11 मैच इंग्लिश टीम ने अपने नाम किए हैं। घरेलू सरजमीं पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैच जीते हैं और 5 में हार झेली है। भारत ने राजकोट में खेले 5 टी-20 में से 4 में जीत दर्ज की है।

संयोजन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम 

भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं चाहेगी। टीम के पास वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल जैसे शानदार स्पिनर हैं। राजकोट में स्पिनर्स फिर उपयोगी साबित हो सकते हैं क्योंकि वहां की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। इसके अलावा अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ध्रुव जुरैल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

Advertisement

प्लेइंग इलेवन

ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की टीम

दोनों टी-20 मुकाबलों में जोस बटलर को छोड़कर अन्य बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। ऐसे में तीसरे मुकाबले में अन्य खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड अच्छी लय में थे। हालांकि, अन्य गेंदबाजों को उनका साथ देना होगा। संभावित एकादश: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

Advertisement

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

सैमसन ने पिछले 10 मैच में 184.65 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए हैं। तिलक के बल्ले से पिछले 6 मैचों में 371 रन निकले हैं। बटलर ने पिछले 8 मैच में 261 रन बनाए हैं। वरुण ने पिछले 9 मैच में 22 और अर्शदीप ने 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। आदिल राशिद 7 मैचों में 9 विकेट चटका चुके हैं। इसी तरह ऑर्चर में अच्छी फॉर्म में हैं। इन सभी पर नजर रहेगी।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जोस बटलर (उपकप्तान) और संजू सैमसनबल्लेबाज: अभिषेक शर्मा (कप्तान), हैरी ब्रुक और तिलक वर्मा। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्यागेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।

Advertisement