भारत बनाम इंग्लैंड: कौन है ध्रुव जुरेल, जिन्हें भारतीय टेस्ट टीम में मिला मौका?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 25 जनवरी से 5 मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। पहले 2 मुकाबले के लिए भारतीय टीम का चयन कर दिया गया है। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है। पहली बार इस खिलाड़ी का टीम से बुलावा आया है। उनके अलावा केएल राहुल और केएस भरत भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा हैं। आइए ध्रुव के बार में जानते हैं।
कौन है ध्रुव जुरेल?
जुरेल का जन्म 21, जनवरी 2001 को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुआ था। वह साल 2020 के अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। टीम ने उस टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया था। जुरेल को ज्यादा मौके नहीं मिले थे और उन्होंने 3 मुकाबलों में 44.50 की औसत से 89 रन बनाए थे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उन्हें 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था।
बैट के लिए जुरेल की मां ने बेच दी थी चेन
एक इंटरव्यू में जुरेल के पिता ने कहा था कि जब जुरेल 14 साल के थे तो उन्होंने घरवालों से बैट और किट खरीदने को कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर वह इसे नहीं लेकर आए तो वह घर छोड़कर भाग जाएंगे। इसके बाद उनकी मां ने अपनी सोने की चेन बेचकर इस खिलाड़ी के लिए बैट और किट खरीदी थी। जुरेल के पिता नेम सिंह भारतीय सेना में हैं। वह कारगिल का युद्ध लड़ चुके हैं।
जुरेल के आंकड़ो पर एक नजर
जुरेल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 15 मुकाबले खेले हैं। इसकी 19 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 46.47 की औसत के साथ 790 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। प्रथम श्रेणी में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 249 रन रहा है। उन्होंने यह पारी 2022-23 की रणजी ट्रॉफी के दौरान नागालैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली थी। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 10 मैच में 47.25 की औसत से 189 रन बनाए हैं।
पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम पर एक नजर
मोहम्मद शमी, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया है। आवेश खान और कुलदीप यादव को टीम में मोका मिला है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे। ऐसी है भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान।