Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं बेन स्टोक्स

भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं बेन स्टोक्स

Jan 31, 2021
08:30 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड और भारत के बीच 05 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है, जिसका पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है। इस सीरीज में अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे जो श्रीलंका में खेली गई सीरीज में इंग्लिश टीम का हिस्सा नहीं थे। भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में स्टोक्स कुछ बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। आइए उन पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े

4,500 रनों का आंकड़ा छू लेंगें स्टोक्स

स्टोक्स ने 67 टेस्ट मैचों में 37.84 की औसत से कुल 4,428 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 10 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट सीरीज में 72 रन और बनाते ही स्टोक्स 4,500 रनों के आंकड़े को छू लेंगें। वह इस मुकाम को हासिल करने वाले केवल 28वें बल्लेबाज बन जाएंगे। स्टोक्स रन के मामले में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी टेड डेक्सटर, पीटर मे और हर्बर्ट सुक्लिफ से आगे निकल सकते हैं।

उपलब्धि

भारत में ये मुकाम हासिल कर सकते हैं स्टोक्स

भारत के खिलाफ 11 टेस्ट में स्टोक्स ने 27.25 की औसत से 545 रन बनाए हैं। भारतीय जमीं पर उन्होंने 38.33 की औसत से 345 रन बनाए हैं और 155 रन बनाते ही 500 रनों का आंकड़ा छू लेंगे। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ 34.37 की औसत से 29 विकेट लिए हैं। वह भारत के खिलाफ टेस्ट में विकेट लेने के मामले में रे इलिंगवर्थ, फिल एडमंड्स, मोंटी पनेसर और मैथ्यू होगार्ड से आगे निकल सकते हैं।

जानकारी

पनेसर को पीछे छोड़ सकते हैं स्टोक्स

स्टोक्स ने टेस्ट में 31.40 की औसत से 158 विकेट लिए हैं। वह इंग्लैंड की ओर से 22वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह 10 विकेट और लेकर पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (167) को पीछे छोड़ देंगे।

ऑलराउंडर

बतौर ऑलराउंडर टीम को संतुलन देंगे स्टोक्स

अपने पिछले दौरे में इंग्लैंड की टीम को 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस बार इंग्लिश टीम पिछला रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी। ऐसे में इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स से उम्दा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही होगी, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते रहे हैं और भारतीय परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। जहां बल्ले से स्टोक्स मध्यक्रम को मजबूती देंगे दूसरी तरफ गेंदबाजी में भी अपनी उपयोगिता सिद्ध करेंगे।