भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरुआती 2 मैचों को जीतकर वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बनाई हुई है।
अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा की कप्तानी में मेजबान टीम अपना वर्चस्व बरकरार रखते हुए सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
इस बीच मैदान की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और प्रमुख आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने जीते हैं 11 वनडे
भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला वनडे साल 1984 में खेला था। आखिरी बार वह यहां 2023 में खेले थे।
अब तक भारतीय टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 वनडे खेले हैं। इस दौरान टीम को 11 मुकाबलों में जीत मिली है और 9 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड ने इस मैदान पर 4 वनडे मैच खेले हैं। 1 मैच में उसे जीत और 3 मुकाबलों में उसने हार का सामना किया है।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काली और लाल मिट्टी की अलग-अलग पिचें हैं। लाल मिट्टी की पिचें काली मिट्टी की तुलना में तेज गेंदबाजों को अधिक सहायता प्रदान करती हैं।
यहां बल्लेबाजों को आमतौर पर रन बनाना आसान रहता है। हालांकि, शुरुआती कुछ ओवर चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
यहां अब तक 31 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 15 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 16 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।
जानकारी
कैसा रहेगा मैच वाले दिन अहमदाबाद का मौसम?
तीसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना है। एक्यूवेदर के मुताबिक, 12 फरवरी को अहमदाबाद में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। इस दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।
प्रदर्शन
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
रोहित इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यहां 7 मुकाबले खेले हैं और इसकी 7 पारियों में 50.57 की औसत से 354 रन बनाने में सफल रहे हैं।
विराट कोहली ने 9 पारियों में 246 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने यहां 6 वनडे मुकाबले खेले थे।
इंग्लैंड से क्रिस वोक्स ने 2 मैचों में 4 विकेट लिए थे।