भारत बनाम इंग्लैंड: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा वनडे, जानिए दोनों टीमों के आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी (बुधवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज में रोहित शर्मा की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। ऐसे में वह आखिरी मुकाबला जीतकर इंग्लिश टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेंगे।
ऐसे में आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के आंकड़े जान लेते हैं।
मैदान
स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े
भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला वनडे साल 1984 में खेला था। आखिरी बार वह यहां 2023 में खेले थे।
अब तक इस टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 वनडे खेले हैं। इस दौरान टीम को 11 मुकाबलों में जीत मिली है। 9 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड ने इस मैदान पर 4 वनडे मैच खेले हैं। 1 मैच में उसे जीत और 3 मुकाबलों में उसने हार का सामना किया है।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
रोहित इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यहां 7 मुकाबले खेले हैं और इसकी 7 पारियों में 50.57 की औसत से 354 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन है।
विराट कोहली ने यहां 9 मैच में 246 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के लिए केविन पीटरसन और जो रूट ने इस मैदान पर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन (90) बनाए हैं।
विकेट
इन गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने यहां 6 वनडे मुकाबले खेले थे और उनकी औसत 15.60 की रही थी। उन्होंने 3.04 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी।
भारत के सक्रिय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज के नाम सबसे ज्यादा 5 मैच में 8 विकेट है।
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 3 मैच में 4 विकेट झटके हैं।
रिकॉर्ड्स
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अन्य आंकड़े
वनडे क्रिकेट के इतिहास में इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर (365/2) दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बनाया है। भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर (325/5) रन रहा है।
यहां इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर (282/9) रन है।
इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर (85) जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के नाम है। भारतीय टीम का सबसे छोटा स्कोर (100) रन रहा है। इंग्लैंड का सबसे छोटा स्कोर (228/9) रन है।