इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों में हुए ये बड़े बदलाव
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम ने 3 बदलाव किए हैं। अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा टीम से बाहर हैं।
इंग्लैंड ने जेमी ओवरटन की जगह टॉम बैंटन को जगह दी है।
सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन, अक्षर पटेल, कुलदीप, हर्षित राणा और अर्शदीप।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड और साकिब महमूद।
भारत लगातार 10 वनडे में टॉस हार चुका है। भारत ने वनडे में अंतिम बार विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में टॉस जीता था।
हेड टू हेड
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 109 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 60 में जीत दर्ज की है और 44 में हार का सामना किया है।
इस बीच 2 मैच टाई रहे और 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल पाए हैं।
अपने घर पर खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड को 36 वनडे में हराया है और 17 में हार झेली है।
पिच रिपोर्ट
कैसा है पिच का मिजाज?
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में काली और लाल मिट्टी की अलग-अलग पिचें हैं। आज का मैच काली मिट्टी की पिच पर खेला जा रहा है। इसी पिच पर विश्व कप 2023 का फाइनल खेला गया था।
यहां बल्लेबाजों के लिए शुरुआती कुछ ओवर चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
यहां अब तक 31 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 15 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 16 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।