भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट: विशाखापटनम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। पहली पारी के आधार पर 190 रन की मजबूत बढ़त हासिल करने के बावजूद भारतीय टीम को मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापटनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने इस मैदान पर जीते हैं अपने दोनों टेस्ट
भारतीय टीम ने विशाखापटनम में अपना पहला टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें 246 रन से मेजबान टीम ने जीत दर्ज की थी। यह अब तक इस मैदान पर इंग्लिश टीम का इकलौता टेस्ट है। इसके बाद 2019 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भारत ने अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला था, जिसमें विराट कोहली के नेतृत्व में टीम ने 203 रन से मुकाबला अपने नाम किया था।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
रोहित शर्मा इस मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यहां पर 2 पारियों में 151.50 की औसत के साथ 303 रन अपने नाम किए हैं। उनके बाद इस सूची में कोहली (299), मयंक अग्रवाल (222) और चेतेश्वर पुजारा (207) हैं। इंग्लैंड की टीम से जॉनी बेयरस्टो ने अपनी 2 पारियों में कुल 83 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। जो रूट ने इस मैदान पर 2 पारियों में कुल 78 रन बनाए हैं।
इस मैदान पर लगे हैं कुल 7 टेस्ट शतक
विशाखापटनम में अब तक टेस्ट में कुल 7 शतक लगे हैं, जिसमें से 5 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं। मौजूदा भारतीय कप्तान यहां पर सर्वाधिक 2 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। इस मैदान पर 1 दोहरा शतक भी लगा है, जो मयंक ने लगाया है। इस बल्लेबाज ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 215 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 23 चौके और 6 छक्के लगाए थे।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
विशाखापटनम में अब तक सर्वाधिक टेस्ट विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं। उन्होंने इस मैदान पर 4 पारियों में 19.25 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा ने 4 पारियों में 4/87 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 9 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड से आदिल राशिद ने 2 पारियों में 6 विकेट लिए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने इकलौते टेस्ट में कुल 5 विकेट लिए हैं। दिग्गज जेम्स एंडरसन ने 2 पारियों में 4 विकेट लिए थे।
अश्विन ने किया है सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
इस मैदान पर किसी एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन अश्विन (7/145) ने किया है। उनके अलावा सिर्फ मोहम्मद शमी ही यहां पर 5 विकेट हॉल (5/35) लेने वाले अन्य गेंदबाज हैं।
स्टेडियम से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़े
डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम पर सर्वोच्च टीम स्कोर भारतीय टीम (502/7 पारी घोषित) के नाम पर दर्ज है, जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में बनाया था। यहां पर सबसे कम टीम स्कोर इंग्लिश टीम (158) के नाम पर है, जो उन्होंने भारत के विरुद्ध 2016 में बनाया था। दिलचस्प रूप से इस मैदान पर अब तक दोनों टेस्ट पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 479 रन है।