पहला टेस्ट: भारत और इंग्लैंड के बीच रोचक हुआ मुकाबला, ऐसा रहा तीसरे दिन का खेल
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 436 रन बनाए और 190 रन की बड़ी बढ़त ली। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 316/6 का स्कोर बना लिया और अभी 126 रन से आगे है। ओली पोप (148*) और रेहान अहमद (16*) क्रीज पर हैं।
इंग्लैंड की दूसरी पारी पर एक नजर
इंग्लैंड की दूसरी पारी में 117 रन तक 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इस दौरान जैक क्रॉली ने 31, बेन डकेट 47 और जो रूट ने 2 रन का योगदान दिया। इसके बाद ओली पोप (148*) और बेन फोक्स(34) ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। दोनों के बीच 112 रन की साझेदारी हुई। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। जडेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
पोप ने भारत के खिलाफ लगाया पहला शतक
पोप ने टेस्ट करियर का 5वां शतक लगाया है। उन्होंने 154 गेंद का सामना करते हुए यह शतक पूरा किया। भारतीय टीम के खिलाफ इस खिलाड़ी ने टेस्ट में पहली बार शतक लगाया। वह 208 गेंद में 148 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके बल्ले से 17 चौके निकले हैं। उनके अलावा शीर्ष क्रम में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। पोप का एशिया में यह 2 दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था।
भारतीय पारी पर एक नजर
भारतीय टीम ने 121 ओवर बल्लेबाजी की और 436 रन बनाने के बाद ऑलआउट हुए। रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। उनके अलावा केएल राहुल के बल्ले से 86 रन निकले। यशस्वी जायसवाल ने 80 रन की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे उम्दा गेंदबाजी की और 79 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्हें छोड़कर और कोई भी इंग्लिश गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। रेहान अहमद और टॉम हार्टले को 2-2 विकेट मिले।
रूट बने भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
रूट भले ही 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ा। पोटिंग ने भारत के खिलाफ 2,555 रन 29 टेस्ट मैच में बनाए थे। रूट ने 26 टेस्ट मैच में 2,557 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 9 शतक और 10 अर्धशतक भी निकले हैं।
बुमराह ने 11वीं बार किया रूट को आउट
बुमराह ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11वीं बार और टेस्ट में 7वीं बार आउट किया। उन्होंने मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली है, जिन्होंने संयुक्त रूप से रूट को 11 बार पवेलियन भेजा है। इन दोनों के अलावा टेस्ट में ट्रेंट बोल्ट ने रूट को 12 बार और जोश हेजलवुड ने 13 बार पवेलियन की राह दिखाई है। सबसे ज्यादा 14 बार पैट कमिंस ने इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज को आउट किया है।
रूट ने भारत के खिलाफ लिया पहला 4 विकेट हॉल
रूट ने भारत की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 29 ओवर में 5 मेडन ओवर के साथ 79 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली बार भारतीय टीम के खिलाफ 4 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने जायसवाल (80), जडेजा (87), केएस भरत (41) और बुमराह (0) को पवेलियन की राह दिखाई। रूट भारत के खिलाफ अब 26 टेस्ट मैच की 22 पारियों में 15 विकेट ले चुके हैं।