भारत बनाम इंग्लैंड, पहला वनडे: विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था।
अब मेजबान टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी।
3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस बीच मैदान की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और प्रमुख आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
प्रदर्शन
भारत ने विदर्भ में जीते हैं 4 वनडे मैच
भारतीय टीम ने विदर्भ के इस मैदान पर कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत दर्ज की है और 2 में शिकस्त का सामना किया है।
दूसरी तरफ इंग्लिश टीम ने इस मैदान पर सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें उन्हें जीत मिली थी।
बता दें कि इंग्लैंड ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपने इकलौते मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी। वो मैच वनडे विश्व कप 2011 में खेला गया था।
पिच रिपोर्ट
कैसा है विदर्भ की पिच का मिजाज?
विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां पर एक समान उछाल देखने को मिलता है, जो बल्लेबाजों के पक्ष में जाता है।
यही कारण है कि यहां पर पुरुष क्रिकेट मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 288 रन (हाउस्टैट के मुताबिक) है।
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 वनडे जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 6 मुकाबले जीते हैं।
जानकारी
कैसा रहेगा मैच वाले दिन नागपुर का मौसम?
पहला वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना है, जो रात तक खेला जाएगा। एक्यूवेदर के मुताबिक, 6 फरवरी को बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। इस दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।
प्रदर्शन
विदर्भ स्टेडियम में इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
विदर्भ के मैदान पर सर्वाधिक वनडे रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने यहां पर 5 पारियों में 81.25 की औसत से 325 रन (शतक- 2) बनाए हैं।
रोहित शर्मा ने यहां 3 वनडे पारियों में 68.00 की औसत से 204 रन बनाए हैं।
रविंद्र जडेजा ने 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।
अक्षर पटेल ने यहां पर अपने इकलौते वनडे मैच में 3 सफलताएं हासिल की थी।