भारत बनाम बांग्लादेश: रविचंद्रन अश्विन ने 37वीं बार लिया 5 विकेट हॉल, बनाए कई रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का 37वां और बांग्लादेश टीम के खिलाफ दूसरा 5 विकेट हॉल रहा है। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही बांग्लादेश की टीम 280 रन से मुकाबला हार गई। ऐसे में आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही अश्विन की गेंदबाजी?
अश्विन ने 21 ओवर गेंदबाजी की और 88 रन देकर 6 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 4.20 की रही। उन्होंने शादाम इस्लाम (35), मोमिनुल हक (13), मुशफिकुर रहीम (13), शाकिब अल हसन (25), मेहदी हसन मिराज (8) और तस्कीन अहमद (5) को अपना शिकार बनाया। पहली पारी में अश्विन ने 13 ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर मेडन डाले थे और 29 रन खर्च किए थे। हालांकि, उनको 1 भी सफलता नहीं मिल पाई थी।
कर्टनी वॉल्श से आगे निकले अश्विन
अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें स्थान पर आ गए हैं। उनके 521 विकेट हो गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ा है। उन्होंने 132 टेस्ट की 242 पारियों में 24.44 की औसत से 519 विकेट लिए थे। उन्होंने 32 बार 5 विकेट हॉल और 22 बार 4 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का था। सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) के नाम है।
अश्विन ने की शेन वॉर्न की बराबरी
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे सिर्फ मुरलीधरन हैं। मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 67 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की बराबरी की है। वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। अश्विन के भी अब 37 पांच विकेट हॉल हो गए हैं।
अश्विन के टेस्ट करियर पर एक नजर
अश्विन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए अब तक 101 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 191 पारियों में लगभग 24 की औसत से 521 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 37 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है। वह अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने अश्विन
अश्विन ने चौथी बार शतक के अलावा टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल लिया है। उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम हैं। उन्होंने 5 बार यह कारनामा किया है। 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने 2 बार यह उपलब्धि हासिल की है। इन खिलाड़ियों में गैरी सोबर्स, जैक्स कैलीस, मुश्ताक मोहम्मद, रविंद्र जडेजा और शाकिब अल हसन हैं। 38 साल की उम्र में 5 विकेट हॉल और शतक लगाने वाले अश्विन दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।