भारत बनाम बांग्लादेश: भारतीय सरजमीं पर 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बने हसन महमूद
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हसन महमूद ने प्रभावशाली गेंदबाजी की है।
उन्होंने मुकाबले में भारत की पहली पारी के दौरान 5 विकेट हॉल लिया। यह उनके युवा टेस्ट करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल है।
भारतीय सरजमीं पर 5 विकेट हॉल लेने वाले वह पहले बांग्लादेशी गेंदबाज हैं। उन्होंने मैच के पहले दिन के दौरान ही 4 विकेट चटकाए थे।
उनके आंकडों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही महमूद की गेंदबाजी
महमूद ने रोहित शर्मा (6) के रूप में पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) को अपना शिकार बनाया।
भारत ने 34 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद महमूद ने ऋषभ पंत (39) का विकेट हासिल करते हुए भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
उन्होंने मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह को आउट कर अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया।
महमूद ने 22.2 ओवर में 83 रन दिए।
करियर
कैसा रहा है महमूद का टेस्ट करियर?
महमूद ने इसी साल श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही कुल 6 विकेट लेकर प्रभावित किया था।
उन्होंने अब तक 4 टेस्ट की 7 पारियों में 19 विकेट लिए हैं। उनकी औसत 22.78 की रही है। वह पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट खेल रहे हैं।
अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने 4 पारियों में 24.12 की औसत के साथ 8 विकेट लिए थे।
सफर
ऐसा रहा महमूद का सफर
महमूद चटगांव के लिए साल 2015 में अंडर-15 मुकाबले खेलते थे। वह लक्ष्मीपुर जिले के रहने वाले हैं। 3 साल तक उन्होंने खुद को निखारा और इसके बाद उनका चयन अंडर-19 विश्व कप में हुआ।
साल 2018 के विश्व कप में उन्होंने 9 विकेट झटके थे। इसके बाद ढाका प्रीमियर लीग में वह अंडर-23 मुकाबले खेले और उन्होंने 12 विकेट झटके।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनका चयन 2020 में बांग्लादेश की टीम में हुआ।
पारी
भारत की पहली पारी पर एक नजर
भारतीय टीम की पहली पारी 91.2 ओवर में 376 रन पर खत्म हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 133 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले।
उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 124 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले।
महमूद के अलावा बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 21 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।