भारत बनाम बांग्लादेश: 150 रनों पर ढ़ेर हुई बांग्लादेश, पहले दिन बने ये बड़े रिकार्ड्स
क्या है खबर?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले ही दिन भारत ने मैच में अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है।
पहले ही दिन बांग्लादेश को 150 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं।
चेतेश्वर पुजारा (43) और मयंक अग्रवाल (37) क्रीज़ पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
आइये जानें कैसा रहा पहले दिन का खेल।
रिकॉर्ड
इस रिकॉर्ड में रविचंद्रन अश्विन ने की मुरलीधर की बराबरी
आर अश्विन ने 43 रन देकर दो विकेट लिए। लेकिन जैसे ही अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक (37) को बोल्ड आउट किया। उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, अश्विन ने घरेलू सरज़मीन पर सबसे तेज़ 250 विकेट लेने के मामले में महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
अश्विन ने 42वें टेस्ट मैच में भारतीय सरज़मीन पर अपने 250 विकेट पूरे किए। मुरली ने भी 42 टेस्ट में यह कारनामा किया था।
कीर्तिमान
घर में सबसे तेज़ 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने अश्विन, कुंबले को पछाड़ा
पहली पारी में दो विकेट लेने वाले अश्विन के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड हो गया है। दरअसल, अश्विन घर में खेलते हुए सबसे कम मैचों में 250 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं।
अश्विन ने अनिल कुंबले (43 मैच) को पछाड़कर यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
अश्विन से पहले कुंबले ने 43 और हरभजन सिंह ने 51 मैच में यह कारनामा किया था। भारतीय सरज़मीन पर कुंबले के नाम 350 और हरभजन के नाम 265 विकेट हैं।
तेज़ गेंदबाज़
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर
कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरने का फैसला किया और कोहली का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ।
भारत के तेज़ गेंदबाज़ों के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज़ बिल्कुल बेबस नज़र आए। ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने जहां 2-2 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए।
शमी अफ्रीका के रबाडा (26) को पीछे छोड़कर इस साल टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं।
पहली पारी
दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके बांग्लादेश के छह खिलाड़ी
पहली पारी में भारत की घातक गेंदबाज़ी के आगे बांग्लादेश के छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम (43) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
इसके अलावा कप्तान मोमिनुल हक 37 और विकेटकीपर बल्लेबाज़ लिट्टन दास 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ शादमान इस्लाम और इमरुल कायेस 6-6 रन बनाकर आउट हुए।
मोमिनुल हक (37) ने टेस्ट करियर में 2,650 रन पूरे किए।
ट्विटर पोस्ट
पिछली 14 पारियों में भारतीय सलामी जोड़ी का प्रदर्शन
India's last 14 opening stands in Tests
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 14, 2019
6
0
40
28
10
5
30
32
9
317
21
25
12
14 (last)
317 runs in one innings, 232 runs in other 13 combined#INDvBAN