
भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टेस्ट: गीले मैदान के कारण तीसरे दिन भी नहीं हो सका खेल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच कानपुर में खेला जा रहा सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ता दिख रहा है।
गीले मैदान के कारण तीसरे दिन का भी खेल रद्द कर दिया गया है। इससे पहले दूसरे दिन भी बारिश के चलते खेल नहीं हो पाया था।
दोपहर में अम्पायरों ने मैदान की खराब स्थिति देखते हुए खेल रद्द करने की घोषणा कर दी। अब केवल 2 दिन का खेल बचा है।
हालात
धूप निकलने के बाद भी नहीं हो सका खेल
कानपुर में सुबह साढ़े 8 बजे के बाद बारिश नहीं हुई, लेकिन मैदान गीला होने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया।
मैदान के कुछ हिस्सों में पानी भरा था, जबकि गेंदबाजी रन-अप पर भी गीले पैच थे। ऐसे में अंपायरों ने ग्राउंड्समैन को इन्हें सुखाने की जिम्मेदारी सौंपी, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।
ऐसे में दोपहर 2 बजे आखिरी निरीक्षण के बाद अंपायरों ने धूप खिली होने के बाद खेल रद्द करने की घोषणा कर दी।
मैच
पहले दिन हुआ था केवल 35 ओवर का खेल
मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को शुरुआती झटका लग गया था, लेकिन उसके बाद बारिश की आंख मिचौली चलती रही।
ऐसे में दोपहर 3 बजे बाद अम्पायरों ने खेल खत्म करने की घोषणा कर दी। उस समय तक बांग्लादेश ने 107/3 का स्कोर बना लिया था। मामिनुल हक (40*) मुशफिकुर रहीम (6*) क्रीज पर मौजूद हैं।