WTC फाइनल, दूसरा दिन: ऑस्ट्रेलिया की मैच पर पकड़ मजबूत, बल्लेबाजी में भी पिछड़ा भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दूसरे दिन स्टंप के समय भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 151/5 का स्कोर बनाया। खेल समाप्ति के समय अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद रहे। इससे पूर्व गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 469 रन बनाकर ऑलआउट हुई। आइए दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहली पारी की शुरुआत में ही लड़खड़ाया भारत
भारत की शुरुआत काफी खराब रही और 30 के स्कोर पर ही दोनों सलामी बल्लेबाज आउट होकर चलते बने। कप्तान रोहित शर्मा केवल 15 रन बना पाए और शुभमन गिल भी 13 रन का ही योगदान दे पाए। 50 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा (14) भी चलते बने। विराट कोहली 14 के स्कोर पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा (48) ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन जोड़ते हुए टीम को संभालने का प्रयास किया।
ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर बनाते हुए मजबूत की अपनी स्थिति
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाते हुए मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी (285) चौथे विकेट के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच हुई। इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी (69 रन) दूसरे विकेट के लिए डेविड वार्नर (41) और मार्नस लाबुशेन (26) के बीच हुई। खास बात ये रही कि 6 बल्लेबाज तो पारी में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
हेड ने जमाया टेस्ट करियर का छठा शतक
आक्रामक बल्लेबाज हेड ने मुश्किल वक्त में शतकीय पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की मैच में वापसी कराई। हेड ने चौथे विकेट के लिए अनुभवी स्मिथ के साथ 285 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। 29 साल के हेड का यह उनके टेस्ट करियर का छठा और भारत के खिलाफ पहला शतक रहा। उन्होंने 93.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 174 गेंदों में 163 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 22 चौके और 1 छक्का जमाया।
स्टीव स्मिथ ने जमाया भारत के खिलाफ 9वां टेस्ट शतक
स्मिथ ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए WTC फाइनल के इस अहम मुकाबले में यादगार पारी खेली। यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 31वां शतक रहा। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक (9) जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। मैच में उन्होंने 45.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 268 गेंदों में 121 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 19 चौके भी जमाए।
मैच में दूसरे दिन बने ये रिकॉर्ड्स
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मैथ्यू हेडन (30) को पीछे छोड़ दिया है। उनसे आगे रिकी पोंटिंग (41) और स्टीव वॉ (32) ही हैं। स्मिथ भारत के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट शतक (9) जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के जो रूट ने भी भारत के खिलाफ इतने ही शतक जमाए हैं।
दूसरे दिन बने अन्य रिकॉर्ड्स
स्टाइलिश बल्लेबाज स्मिथ भारत के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और ओवरऑल 8वें बल्लेबाज बने। स्मिथ इंग्लैंड में संयुक्त रूप (स्टीव वॉ) से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक (7) जमाने वाले बल्लेबाज बने। पहले नंबर पर सर डॉन ब्रैडमैन (11) हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। कंगारू स्पिनर नाथन लियोन उनके 50वें शिकार बने। इस मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की।
रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 100 कैच
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान रहाणे ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट में 100 कैच पकड़ने वाले 7वें भारतीय बन गए हैं। इस मामले में राहुल द्रविड (209) पहले पायदान पर हैं। रहाणे ने सिराज की बॉल पर कमिंस का कैच पकड़कर यह कारनामा किया।
इस खबर को शेयर करें