दूसरा वनडे: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में फिर से आमने-सामने हैं। विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तान के रूप में वापसी हुई है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई स्टीव स्मिथ कर रहे हैं। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क और एडम जैम्पा।
भारत में दोनों टीमों के बीच बराबरी का है मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 144 मैच खेले गए हैं। इनमें से 54 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच अपने नाम किए हैं। 10 मैच का परिणाम नहीं निकला है। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 65 मैच खेले गए हैं। जिनमें से भारत ने 30 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने भी 30 मैच जीते हैं। इस दौरान 5 मैच के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं।
मैच में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
स्मिथ (4,939) वनडे क्रिकेट में 5,000 रनों का आंकड़ा छूने के बेहद करीब हैं। वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 17वें बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली (12,813) भी इस सीरीज में 13,000 रन बना सकते हैं। रोहित अगर मैच में 70 रन बना लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 13,000 रन भी पूरे कर लेंगे। जडेजा (2,492) वनडे में 2,500 रनों का आंकड़ा छूने से 8 रन पीछे हैं।
डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम के आंकड़े
डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में भारत ने 9 वनडे में से 7 जीते हैं और 1 में उन्हें हार मिली है। पिछले 10 सालों में भारतीय टीम ने यहां कोई मैच नहीं हारी है। यहां कोहली का बल्ला खूब चलता है। उन्होंने यहां 6 मैच खेले हैं और 111.20 की औसत से 556 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 101.90 का रहा है। रोहित ने भी यहां 6 मैच में 68.40 की औसत से 342 रन बनाए हैं।
मैच में बारिश डाल सकती है खलल
विशाखापट्टनम में शनिवार को बारिश हुई थी। रविवार सुबह भी बारिश हुई है, लेकिन अब मौसम साफ है। आज बादल छाए रहने का अनुमान है और 80 प्रतिशत आशंका है कि मैच के दौरान भी बारिश होगी। आज का तापमान 23 डिग्री से लेकर 35 डिग्री के आसपास रह सकता है। बारिश की प्रबल आशंका के कारण मैच के रोमांच तो कम हो सकता है साथ ही तेज हवाएं और आंधी भी आ सकती है।