भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज की दोनों टीमें, शेड्यूल और प्रमुख आंकड़े
हाल ही में विश्व कप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अब 23 नवंबर से मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व ट्रेविस हेड करते हुए नजर आएंगे। 5 मैचों की ये सीरीज भारत के अलग-अलग शहरों में खेलगी जाएगी। आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
सूर्यकुमार पहली बार करेंगे भारत की कप्तानी
सूर्यकुमार पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सीनियर टीम की कमान संभालते हुए नजर आने वाले हैं। इससे पहले वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी कर चुके हैं। श्रेयस अय्यर सीरीज के आखिरी 2 टी-20 मैचों में बतौर उप-कप्तान टीम के साथ जुड़ेंगे। उससे पहले शुरुआती 3 मैचों में रुतुराज गायकवाड़ उप-कप्तान होंगे और पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह नहीं दी गई है।
ऐसी है भारतीय टीम
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर (आखिरी 2 मैचों के लिए), आवेश खान और मुकेश कुमार।
वार्नर ने सीरीज से नाम लिया वापस
वनडे विश्व कप में 535 रन बनाने वाले डेविड वार्नर ने टी-20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। युवा ऑलराउंडर एरोन हार्डी को वार्नर की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि हार्डी ने इस साल अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उनसे अलावा पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, केन रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एरोन हार्डी, एडम जैम्पा।
23 नवबंर से शुरू होगी टी-20 सीरीज
23 नवंबर को विशाखापट्टनम में होने वाले टी-20 मैच के साथ सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में और 28 नवंबर को गुवाहटी में दूसरे और तीसरे मैच खेले जाएंगे। सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले क्रमशः 1 दिसंबर और 3 दिसंबर को खेले जाएंगे। बता दें कि चौथा टी-20 मैच रायपुर में और आखिरी टी-20 मैच की मेजबानी बेंगलुरु के खाते में गई है।
कब और कहां देंखे मैच?
सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स-18 और कलर्स सिनेप्लेक्स टीवी चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। सीरीज के पांचो मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पिछली घरेलू सीरीज में किया था क्लीन स्वीप
भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 6 टी-20 मैचों में हराया है और 4 में शिकस्त झेली है। आखिरी बार सितंबर 2022 में मेजबान भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया था। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक कुल 26 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 15 मुकाबलों में जीत मिली है और कंगारू टीम ने 10 मैच जीते हैं। इनके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है।