भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ वनडे सीरीज में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अब वनडे सीरीज के लिए तैयार है। आगामी 17 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है, जिसमें मेहमान टीम की अगुवाई स्टीव स्मिथ करते हुए नजर आएंगे। लम्बे समय के बाद वनडे प्रारूप में कप्तानी के लिए तैयार स्मिथ की निगाहें आगामी सीरीज में कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स पर रहने वाली है। आइए उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें स्मिथ हासिल कर सकते हैं।
स्मिथ ने खेल लिए हैं 139 वनडे मैच
वनडे करियर स्मिथ ने 2010 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने एक दशक से लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 139 वनडे मैच खेल लिए हैं, जिसमें 45.11 की औसत और 87.64 की स्ट्राइक रेट से 4,917 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। वह वनडे प्रारूप में अब तक 431 चौके और 47 छक्के भी लगा चुके हैं।
वनडे करियर में 5,000 रन बना सकते हैं स्मिथ
स्मिथ को अपने वनडे करियर में 5,000 रन पूरे करने के लिए 83 और रनों की जरूरत है। अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो ये आंकड़ा छूने वाले ऑस्ट्रेलिया के 17वें बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा स्मिथ के पास पूर्व दिग्गज एंड्र्यू सायमंड्स को पीछे छोड़ने का मौका होगा, जिन्होंने 198 वनडे मैचों में लगभग 40 की औसत और 92.44 की स्ट्राइक रेट से 5,088 रन बनाए हुए थे।
बतौर कप्तान 2,000 वनडे रन
स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 51 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें 45.09 की औसत से 1,984 रन बनाए हैं। वह कप्तान के रूप में 2,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तानी करते हुए यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें, उनसे पहले रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर, माइकल क्लार्क, स्टीव वॉ, मार्क टेलर और आरोन फिंच कप्तान के रूप में 2,000 से ज्यादा वनडे रन बना चुके हैं।
ये अन्य रिकॉर्ड बना सकते हैं स्मिथ
स्मिथ ने भारतीय टीम के खिलाफ 21 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 62.38 की औसत और 105.05 की स्ट्राइक रेट से 1,123 रन बनाए हैं। वह इस मामले में डेविड बून को पीछे छोड़ सकते हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के विरुद्ध 46.61 की औसत से 1212 रन बनाए थे। अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं भारत के खिलाफ पांचवे सर्वाधिक वनडे रन वाले ऑस्ट्रेलियाई बन जाएंगे। स्मिथ एशिया में खेलते हुए अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।