LOADING...
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट से बाहर, सूर्यकुमार कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू- रिपोर्ट 
चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हुए थे श्रेयस अय्यर (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट से बाहर, सूर्यकुमार कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू- रिपोर्ट 

Feb 01, 2023
10:51 am

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। इस बीच खबर है कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और सूर्यकुमार यादव का टेस्ट डेब्यू करना लगभग तय माना जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर दूसरे टेस्ट से पहले तक फिट हो सकते हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

सलाह 

अय्यर को आराम की दी गई है सलाह 

अय्यर को पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था और उसके बाद बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में वह रिहैब कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजेक्शन लेने के बावजूद अय्यर की पीठ के निचले हिस्से में दर्द है और इसके परिणामस्वरूप उन्हें कम से कम दो सप्ताह के आराम करने की सलाह दी गई है।

बयान 

अय्यर की फिटनेस पर निर्भर करेगी दूसरे टेस्ट में वापसी 

BCCI के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी दी है कि अय्यर 9 फरवरी से शुरू हो रहे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने इस बारे में कहा, "उनकी चोट उम्मीद के मुताबिक ठीक नहीं हुई है और उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने में कम से कम दो हफ्ते लगेंगे। वह निश्चित तौर पर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।"

Advertisement

फर्स्ट क्लास करियर 

कैसा रहा है सूर्यकुमार का फर्स्ट क्लास करियर?

सूर्यकुमार ने 2010 में मुंबई के लिए दिल्ली के खिलाफ अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था और पहले मैच में 73 और 7 के स्कोर किए थे। सूर्यकुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 79 मैच खेले हैं, जिसमें 44.75 की औसत से 5,549 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन का रहा है। वह रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सीजन में भी खेलते हुए नजर आए थे।

Advertisement

जडेजा 

ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे जडेजा 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेना है, जिसमें ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी शामिल होंगे। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 2 फरवरी की सुबह रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। जडेजा ने चेन्नई में पिछले हफ्ते तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच में शिरकत की। उन्होंने गेंदबाजी में कुल 8 विकेट लेकर अपनी लय हासिल की है।

Advertisement