भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे वनडे में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच शुक्रवार, 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।
पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, भारतीय टीम की नज़रें इस मैच को जीतकर सीरीज़ में बने रहने रपर रहेंगी।
आइये जानें कि दूसरे वनडे में किन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों और प्रशंसकों की नज़रें रहेंगी।
#1
भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा
भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा मुंबई में खेले गए पहले वनडे में सिर्फ 10 रन बनाकर पलेलियन लौट गए थे। लेकिन दूसरे वनडे में वह ज़रूर कमाल दिखाना चाहेंगे।
दूसरे वनडे में 46 रन बनाकर रोहित 9,000 वनडे रन भी पूरे कर सकते हैं। ऐसे में एक बार फिर सभी की नज़रें रोहित के प्रदर्शन पर रहेंगी।
रोहित के नाम वनडे क्रिकेट की 215 पारियों में 48.93 की औसत से 8,954 रन हैं।
#2
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर
बॉल टेंपरिंग प्रकरण में एक साल का बैन झेलने के बाद पहली बार भारत आए ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने पहले वनडे में शानदार शतक लगाया था।
ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका अदा करने वाले वॉर्नर दूसरे वनडे में भी धमाल करना चाहेंगे। ऐसे में एक बार फिर सभी की नज़रें वॉर्नर के प्रदर्शन पर ही रहेंगी।
वनडे क्रिकेट के 117 मैचों में वॉर्नर के नाम 46.53 की औसत से 5,118 रन हैं।
#3
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह
अपनी खतरनाक यॉर्कर गेंदबाज़ी से दुनियाभर के बेहतरीन तेज़ गेदंबाज़ों में शुमार किए जाने वाले जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में विकेटलेस रहे थे।
पहले वनडे में सिर्फ सात ओवर में 50 रन लुटाने वाले बुमराह दूसरे वनडे में खुद को ज़रूर साबित करना चाहेंगे। अगर भारत को दूसरा वनडे जीतना है तो बुमराह को हर हाल में अपनी गेंदबाज़ी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को परेशान करना होगा।
बुमराह के नाम 59 वनडे मैचों में 103 विकेट हैं।
#4
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ
राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों और प्रशंसकों की नज़रें स्टीव स्मिथ पर ही टिकी रहेंगी।
पहले वनडे में स्मिथ को बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था।
दूसरे वनडे में एक बार फिर प्रशंसकों को कोहली और स्मिथ की तुलना करने का मौका मिलेगा। स्मिथ भी भारत में अपना जलवा ज़रूर दिखाना चाहेंगे। वनडे में स्मिथ के नाम 3,810 रन हैं।
#5
भारतीय टीम की रन मशीन विराट कोहली
भारतीय टीम की रन मशीन विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ 16 रन ही बना सके थे। हालांकि, कोहली पहले वनडे में चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे, लेकिन इस मैच में वह तीन नंबर पर खेल सकते हैं।
दूसरे वनडे में कोहली के पास घर में खेलते हुए वनडे क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने का भी मौका है। ऐसे में एक बार फिर सभी की नज़रें कोहली के प्रदर्शन पर ही रहेंगी।