अगली खबर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 1,200 से 10,000 रुपये तक होंगे वनडे सीरीज के लिए टिकटों के दाम
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 09, 2023
02:15 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। वनडे सीरीज के लिए टिकटों के दाम सामने आ गए हैं।
वनडे सीरीज के लिए टिकटों के दाम न्यूनतम 1,200 रूपये रखे गए हैं। टिकटों का अधिकतम दाम 10,000 रूपये तक है।
वनडे सीरीज
मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में होंगे मुकाबले
फिलहाल वनडे सीरीज के लिए टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है, लेकिन दाम सामने आ चुके हैं। 17 मार्च को पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा।
इसके बाद अगले दो मैच क्रमशः 19 मार्च को विशाखापट्टनम और 22 मार्च को चेन्नई में खेले जाने हैं। मुंबई में होने वाले पहले मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे तो हार्दिक पांड्या को पहली बार वनडे में कप्तानी करने का मौका मिलेगा।