
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मुकेश कुमार शादी के बाद चौथे टी-20 के लिए टीम से जुड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए थे। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश की शादी गोरखपुर में हुई थे।
इसके बाद मुकेश ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बची हुई टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ गए हैं।
सीरीज का चौथा टी-20 1 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है, ऐसे में शुक्रवार को उसकी नजर सीरीज जीतने पर होगी।
प्रदर्शन
पहले 2 मुकाबलों में मुकेश को मिला था 1 विकेट
सीरीज में मुकेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 2 मुकाबलों में 72 की औसत से सिर्फ 1 ही विकेट लिया था।
मुकेश ने पहले टी-20 में 4 ओवर गेंदबाजी की थी और 7.20 की इकॉनमी से 29 रन दिए थे। इस मैच में वह कोई विकेट नहीं चटका पाए थे।
तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज ने 10.80 की इकॉनमी से 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट झटका था।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुकेश के आंकड़े
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुकेश के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 1 टेस्ट की 2 पारियों में 2 विकेट अपने नाम किए हैं।
3 वनडे क्रिकेट की 3 पारियों में उन्होंने 17.25 की औसत और 4.60 की इकॉनमी से 4 सफलताए प्राप्त की हैं। 3/30 वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इसके अलावा 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में मुकेश ने सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 46.25 की और इकॉनमी 8.88 की रही है।